शहीद दिवस पर मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर हुई विशेष बैठक, किया गया निरीक्षण
सार्वजनिक सभा से मुख्यमंत्री कई सौगातों की घोषणा करेंगे
खरसवां शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित कई मंत्री व विधायक शहीद स्थल पर आने के संभावित कार्यक्रम के मद्देनज़र खरसवां विधायक दशरथ गागराई व जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शहीद स्मारक समिति के साथ एक बैठक की। बैठक में इसको लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार पुनः सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस सभा से मुख्यमंत्री कई सौगात की घोषणा करेंगे। इसको लेकर खरसवां विधायक दशरथ गागराई, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसडीओ राम कृष्ण कुमार व शहीद स्मारक समिति के लोगों ने खरसावां चांदनी चौक, आमदा मार्ग, कदमडीहा ईदगाह मैदान आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दिशा निर्देश दिए गए।
शहीद पार्क के अंदर झंडा-बैनर लेकर जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा
इसके अलावे खरसवां शहीद वेदी पारंपरिक विधि-विधान के तहत पूजा-अर्चना करने, शहीद पार्क के अंदर जुता-चप्पल पहनकर प्रवेश पूर्णत वार्जित रहेगा. इसके अलावे पार्क के अंदर झंडा-बैनर लेकर जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। पार्क के निकासी द्वार पर जुता-चप्पल रख-रखाव हेतु स्टैंड की व्यवस्था की जाएगी। खरसावां के शहीद केरसे मुंड़ा चौक से पथ निरीक्षण भवन तक कोई भी स्वागत द्वार नहीं लगाने, राजनीतिक झंड़ा या बैनर नहीं लगाने की अपील की गई। इसके अलावे समिति के द्वारा तीन सौ वोलेंटियर तैनात किए जाएंगे. इसके अलावे पार्किग की व्यवस्था, टैकर पानी की व्यवास्था, चलत शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में उपरोक्त के अलावा खरसवां के प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, सावित्री बानरा, मुखिया सुनिता तापे, दामोदर हांसदा, गुरूचरण बाकिरा, सावित्री कुदादा, बाबुराम सोय, मनोज सोय, रामलाल हेम्ब्रम आदि समाज के लोग मौजूद थे।
पटमदा : निर्मल महतो के वृहद झारखंड का सपना आज भी अधूरा है-कुड़मालि छात्र संघ
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!