करीम सिटी कॉलेज, जनसंचार विभाग और ऊर्जा स्वराज फाउंडेशन के इनोवेशन काउंसिल के तत्वावधान में जनसंचार के छात्रों के लिए मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम संचालित किए गए।
पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी
कार्बन आधारित ऊर्जा के प्रयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ संजय कुमार ने छात्रों के सामने भयावह भविष्य की आशंकाओं को रखा. उल्लेखनीय है कि एनर्जी स्वराज फाउंडेशन भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आईआईटी मुंबई के प्रोफेसर चेतन सोलंकी द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना का एक हिस्सा है। ‘सोलर मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से मशहूर डॉ. चेतन के काम को दुनिया भर में सराहा गया है और उन्हें करोड़ों रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं, जिसका इस्तेमाल वे ऊर्जा संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए करते हैंI
मैं इसलिए कर रहा हूं ताकि लोग सौर ऊर्जा की ओर रुख कर सकें। 12 मॉड्यूल के इस कोर्स में डॉ. चेतन ने पर्यावरण को होने वाले नुकसान में हमारे व्यक्तिगत योगदान को बेहद दिलचस्प तरीके से दर्शाया है ताकि हम इस समस्या का हिस्सा बनने से बच सकें और पर्यावरण के प्रदूषण को कम करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. ऊर्जा साक्षरता के इस कार्यक्रम का लक्ष्य पहले दौर में एक करोड़ लोगों तक पहुंचना है।
करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर का पहला कॉलेज है
एनर्जी स्वराज फाउंडेशन द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करने वाला करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर का पहला कॉलेज है। इसके तहत तय हुआ कि एक सेंटर फॉर क्लाइमेट करेक्शन के तहत एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम किया जाएगा। करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन व अन्य विभागों के छात्र-छात्राएं इसका संचालन करेंगे, जिसमें विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों को इस मुद्दे पर जागरूक किया जाएगा I
इस सूचनात्मक कार्यक्रम में विभाग के 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज ने कहा कि यह कोर्स सभी विद्यार्थियों के लिए जरूरी है। कार्यक्रम की शुरुआत इनोवेशन काउंसिल की समन्वयक एवं जनसंचार विभाग की प्रमुख डॉ. नेहा तिवारी की विशेष प्रविष्टि से हुई। इस मौके पर जनसंचार विभाग की फैकल्टी डॉ. रश्मि कुमारी भी मौजूद रहीं। इसे सफल बनाने में सैयद शाहजेब, सैयद साजिद और छात्र तुषार की विशेष भूमिका रही।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!