
आईपीएल खेलने का सपना अब साकार होने वाला है-निशांत सिद्धू
IPL 2023 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऐसा खिलाड़ी मिला है, जो क्रिकेटर से पहले बॉक्सर था. और अचरज की बात है कि वह धोनी का नहीं, बल्कि जडेजा का फैन है. चर्चा अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर निशांत सिद्धू की. 18 वर्षीय इस खिलाड़ी को CSK ने IPL 2023 ऑक्शन में 60 लाख रुपये में खरीदा है. चेन्नई की टीम का हिस्सा बनने के बाद निशांत सिद्धू ने कहा,” आईपीएल खेलना मेरा सपना था जो अब साकार होने वाला है. आईपीएल मेरे दिमाग में हमेशा चलता है. मुझे खुशी है कि इस बार मुझे वो मौका मिलने जा रहा है. मुझे मेरी मेहनत का इनाम मिल रहा है.”
Maithili Thakur in Jamshedpur | Mashal News
साल 2018-19 में अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में चमके थे निशांत
विदित हो कि क्रिकेटर बनने से पहले निशांत एक बॉक्सर रहे थे. अपने पिता की राह पर चलते हुए उन्होंने भी बॉक्सर बनना चाहा था, लेकिन क्रिकेट की तरफ उनका रुझान हरियाणा के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर अश्विनी कुमार की क्रिकेट एकेडमी को जॉइन करने के बाद बढ़ा. निशांत ने साल 2018-19 में अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 23 विकेट लेने के अलावा 572 रन बनाए थे और फाइनल में झारखंड पर हरियाणा की जीत का सेहरा उनके सर बांधा था.
TV9 भारतवर्ष से साभार

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!