यूजीसी ने भी शोध संबंधी कठोर नियम बनाए हैं
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में अब वैज्ञानिक पद्धति से साहित्य चोरी की जांच हो सकेगी। कुलपति प्रो.(डॉ) अंजिला गुप्ता ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की पहल से शुरू ‘शोधशुद्धी’ कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी को भी जोड़ने निर्णय लिया था। परिणाम स्वरूप साहित्य चोरी की जांच के लिए ‘प्लैगरिज्म डिटेक्शन सॉफ्टवेयर’ (पीडीएस) – ‘ऑरीजीनल’ प्रयोग में लाने के लिए अब यूनिवर्सिटी अधिकृत हो गई है। साहित्य चोरी को रोकने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भी शोध संबंधी कठोर नियम बनाए हैं। इसके कारण शोध के दौरान ही नहीं वरन वर्षों बाद भी थीसिस, पुस्तक, शोध पत्र या सामान्य आर्टिकल में भी साहित्य चोरी पकड़ी जाती है, तो संबंधित शोधार्थी के साथ गाइड और लेखक को सजा भी हो सकती है।
सदियों से शोध नैतिकता का उच्च पैमाना रहा है-कुलपति
“साहित्य चोरी पकड़े जाने पर अब भारत में भी केस दर्ज होने लगे हैं। वैसे भी पूरे विश्व के शैक्षिक समुदाय के लिए यह सदियों से शोध नैतिकता का उच्च पैमाना रहा है। यूनिवर्सिटी शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पहल से शुरू ‘शोधशुद्धि’ से जुड़कर अपने शोधार्थियों को भी भविष्य के किसी जोखिम से बचाना चाह रही है। पीडीएस की एक्सेस सभी विभागों के हेड को दे दी गयी है, जिससे थीसिस से लेकर आर्टिकल तक सभी में साहित्य चोरी प्राथमिक स्तर पर ही पता लगाकर वो उन्हें दूर कर सकें।” – कुलपति, प्रो.(डॉ) अंजिला गुप्ता
साहित्य चोरी को यूजीसी ने अपने अलग-अलग नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है
साहित्य चोरी को यूजीसी ने अपने अलग-अलग नोटिफिकेशन में बकायदा स्पष्ट किया है। सॉफ्टवेयर न केवल साहित्य चोरी का प्रतिशत बताता है, बल्कि किस स्रोत से लिया गया है, यह भी बताता है। साहित्य चोरी के प्रतिशत के आधार पर यह विभिन्न श्रेणियों में बांटी गई है। साहित्यिक चोरी और यूजीसी विनियम, 2018 के अनुसार यह श्रेणी इस प्रकार] है:-
स्तर 0 – 10% तक साहित्यिक चोरी – कोई दंड नहीं
स्तर 1- साहित्यिक चोरी 10% – 40% तक – थीसिस और शोध प्रबंध के लिए 6 महीने से अधिक समय की अवधि के भीतर शोधार्थी द्वारा एक संशोधित स्क्रिप्ट का पुन: प्रस्तुतीकरण स्तर 2- साहित्यिक चोरी 40% – 60% तक – थीसिस और शोध प्रबंध के लिए शोधार्थी को एक वर्ष के लिए संशोधित स्क्रिप्ट जमा करने से वंचित कर दिया जाएगा।स्तर 3- साहित्यिक चोरी 60% या अधिक तक– थीसिस और शोध प्रबंध के लिए शोधार्थी के पंजीकरण को रद्द कर दिया जाएगा। शैक्षणिक और शोध प्रकाशनों के लिए उम्मीदवार को पांडुलिपि वापस लेने के लिए कहा जाएगा और उत्तराधिकार में दो वार्षिक वेतन वृद्धि के अधिकार से वंचित कर दिया जाएगा।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में शिक्षा विभाग ने मनाया क्रिसमस डे
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में शिक्षा विभाग ने वर्ष के अंतिम कार्यदिवस पर क्रिसमस डे और आंग्ल नववर्ष के आगमन का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में माननीय कुलपति प्रो.(डॉ) अंजिला गुप्ता ने स्वयं उपस्थित होकर छात्राओं की प्रस्तुति पर उन्हें प्रोत्साहित किया। कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह एवं सीवीसी डॉ. अन्नपूर्णा झा भी साथ में उपस्थित थीं। स्वागत भाषण बीएड विभाग की अध्यक्ष डॉ. त्रिपुरा झा एवं मंच संचालन डॉ. लीना महंता ने किया। बीएड और एमएड की छात्राओं ने लघु नाटिका, मधुर संगीत, संथाली एवं पाश्चात्य नृत्य से सबका मन मोह लिया।
सांता क्लाज के आने पर सब लोग उत्साहित हो गए
सांता क्लाज के आने पर सब लोग उत्साहित हो गए। माॅसकाॅम और जर्नलिज्म की छात्राओं ने भी शिक्षिका शालिनी की देखरेख में यूनिवर्सिटी के ओपेन स्टेज पर धूमधाम के साथ क्रिसमस त्योहार मनाया और एक दूसरे को बधाई दी।
सबने ‘मेरी क्रिसमस एंड हैप्पी न्यू ईयर’ बोलकर सबने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं और छात्राएं पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहीं।
वीमेंस यूनिवर्सिटी में मल्टीडिसिप्लीनरी स्वरूप के साथ रोजगारपरक बने कई विभाग
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने माननीय कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता के नेतृत्व में कई तरह के रोजगारोनोन्मुखी पाठ्यक्रम विकसित किए हैं। विदित हो कि एक साथ 11 वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होने के साथ ही तीन नये डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स इसी सत्र से शुरू करने का निर्णय हुआ है। इसी क्रम में यूनिवर्सिटी ने सामान्य विभागों के स्वरूप भी बदल दिए हैं। जैसे कि जूलोजी विभाग अब इंटरडिसिप्लीनरी अध्ययन के विभाग में परिणत हो गया है क्योंकि जूलोजी की छात्राएं सामान्य विषयवस्तु के साथ अब रोजगारपरक कोर्स सेरीकल्चर एवं फूड माइक्रोबायोलॉजी का भी अध्ययन करेंगी।
उसी तरह बॉटनी एवं बायोटेक्नोलॉजी की छात्राएं प्लांट टिश्यू कल्चर और फॉरेस्ट्री, बीसीए की छात्राएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फोरेंसिक साइंस, कॉमर्स की छात्राएं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भी अध्ययन करेंगी।
आज का युग ज्ञान का युग है
“आज का युग ज्ञान का युग है। सामान्य डिग्री लेकर ज्यादा कुछ हासिल नहीं हो रहा। सार्थकता तभी है जब छात्राएं उसके साथ आज की जरूरतों के मुताबिक ज्ञान भी अर्जित कर लें। इसी के कारण सामान्य डिग्री के अध्ययन के साथ अपडेटेड रोजगारपरक विषयवस्तु जोड़कर ज्यादा उपयोगी बनाया गया है। एनइपी 2020 भी बहुविषयक होने का विजन देता है, जिसके तहत यूनिवर्सिटी ने यह कदम उठाया है।” – कुलपति, प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता
स्पष्ट है कि बहुविषयक स्वरूप के कारण सामान्य विषय में भी छात्राओं की रुचि बढ़ेगी बल्कि रोजगार के लिए वो ज्यादा योग्यता हासिल कर पाएंगी।
टॉपर्स को मिला बकाया मानदेय
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में विभिन्न विषयों में सत्र 2020–21 में अध्यापन करने वाली टाॅपर्स छात्राओं को माननीय कुलपति की पहल से बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया गया। उन्होंने टॉपर्स के परिश्रम और लगन का प्रशंसा की तथा बेहतर भविष्य की कामना की। टॉपर्स राजनीतिक विज्ञान से मामोन, इतिहास से कुसुम, हिंदी विभाग से आयशा और गृह विज्ञान से अंजलि
आज माननीय कुलपति से आशीर्वाद लेने पहुंची और माननीय कुलपति के प्रति हार्दिक आभार ज्ञापित किया।
सरस्वती दीप को दी कुलपति ने सुखद भविष्य की शुभकामना
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कर्मचारी सरस्वती दीप 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रही हैं। आज आखिरी कार्यदिवस पर उन्हें औपचारिक विदाई दी गई। कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता ने शाॅल और गुलदस्ता भेंटकर उनके स्वस्थ और सक्रिय जीवन की कामना की। मौके पर कुलसचिव डॉ. प्रभात कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारीगण और शिक्षकेतर कर्मचारीगण मौजूद रहे।
जमशेदपुर : सुभाष चंद्र बोस के कनेक्शन पर शोध करेंगी विमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राएं
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!