झारखंड : झारखंड में लगातार 20 हाथियों की मौत से वन विभाग बहुत ज्यादा गंभीर है. वन विभाग द्वारा हाथियों की सुरक्षा के लिए कुछ कड़े नियम और गाइडलाइन जारी किया गया है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने हाथियों की सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क है. इसके तहत खेत और जंगलों से गुजरे बिजली के तारों को 15 दिन में ऊपर करने को कहा है.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक शशिकर सामंता ने क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक समेत अन्य को भेजे पत्र में करंट से हाथियों की मौत पर चिंता जतायी है. पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जादूगोड़ा के मेचुआ गांव में करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत के बाद वन विभाग सक्रिय है.
Also read : बिहार : जहरीली व नकली शराब से हो रही मौतों ने बढ़ाई चिंता, प्रशासन बेफिक्र
बिजली के तार के झूलने से कई घटनाएं घटित हुई
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी बिजली विभाग को कई बार सुधार के लिए पत्र लिख चुकी है. बिजली करंट से जंगली हाथी की मृत्यु के मुख्य कारणों में बिजली तारों की ऊंचाई नहीं होना, तारों में सैग अथवा तारों के नीचे की भूमि (खेत के मेढ़ आदि) का निकटवर्ती भूमि से ऊंचा नहीं होना और बारिश में बिजली के पोल टेढ़ा हो जाना और तार के झूलने से घटनाएं घटित होती है.
वन विभाग ने घटना को लापरवाही बताते हुए बिजली विभाग के एई और जेई पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है. वहीं, रविवार (18 दिसंबर, 2022) को पश्चिमी सिंहभूम के जैंतगढ़ में भी एक हाथी की मौत करंट लगने से हो गयी. इधर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक शशिकर सामंता ने हाथियों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. करंट से हाथियों की मौत पर लोग बहुत ज्यादा चिंतित है.
Also read : बिहार : भागलपुर जिले में एक युवक को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया, परिजनों में मचा कोहराम
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!