कैंसर मरीजों के ट्रीटमेंट में कीमोथेरेपी सबसे कारगर इलाज है। पर, कीमोथेरेपी से 95 प्रतिशत कैंसर मरीजों के बाल झड़ जाते हैं। ऐसे में कई मरीज कीमोथेरेपी कराने से कतराते हैं। इस समस्या का निदान खोज निकाला है, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (आईआईएम), रांची के छात्र रहे रघुवीर सुरूपा ने। रघुवीर की स्टार्टअप कंपनी स्टेमटेक मेडिकल डिवाइसेस ने स्कैल्प कूलिंग सिस्टम बनाया है। कीमोथेरेपी के दौरान कैंसर मरीजों को कूलिंग सिस्टम देने पर कैंसर मरीजों के हेयर लॉस (बाल झड़ने) में बचाव होता है।
अब तक 100 कीमोथेरेपी कराने वालों में से 50 मरीजों के बाल नहीं झड़े हैं। रघुवीर जमशेदपुर के सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित टेडेक्स 2022 के व्हाट नेक्स्ट व्याख्यान में भाग लेने आए थे। उन्होंने कहा कि वे मुंबई के रहने वाले हैं। आईआईएम से पासआउट होने के बाद वे हेल्थकेयर इंडस्ट्री में कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने कैंसर मरीजों के इलाज के दौरान हेयर लॉस की समस्या देखी। इसके बाद इसपर रिसर्च किया।
मशीन की कीमत करीब 20 लाख रुपए
अप्रैल 2021 में स्टार्टअप स्टेमटेक मेडिकल डिवाइसेस बनाई। कंपनी ने देश का पहला स्कैल्प कूलिंग सिस्टम डिजाइन और डेवलप किया है। मशीन की कीमत करीब 20 लाख रुपए है। तेलंगाना, आधंप्रदेश, केरल जैसे राज्यों के कई मेडिकल कॉलेज और कैंसर रिसर्च एंड हॉस्पिटल में स्कैल्प कूलिंग सिस्टम को डॉक्टरों ने अपनाया है। इससे कैंसर मरीजों को फायदा हो रहा है। स्कैल्प कूलिंग सिस्टम का ट्रीटमेंट कैंसर मरीज को कीमोथेरेपी के बाद दिया जाता है। जितने बार कैंसर मरीज को कीमोथेरेपी दी जाती है, उतनी बार इस ट्रीटमेंट को दिया जाता है। हर बार के लिए इस्तेमाल में 1500 से 4000 रुपए तक का खर्च आता है।
स्कैल्प कूलिंग सिस्टम के ट्रीटमेंट की सफलता का दर 50%
क्लीनिकल परीक्षणों से पता चला है कि स्कैल्प कूलिंग सिस्टम कीमोथेरेपी के कारण बालों के झड़ने को कम करता है। यह मशीन टोपी की तरह होती है, जिसे कीमोथेरेपी के बाद मरीजों को पहनाया जाता है। इसमें से ठंडा तरल पदार्थ निकलता है, जिससे सिर ठंडा रहता है। कीमोथेरेपी शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले स्कैल्प कूलिंग शुरू करने की जरूरत है। कीमोथैरेपी और इन्फ्यूजन पूरा होने के बाद 90 मिनट तक कूलिंग जारी रहती है।
देशभर के कई कैंसर अस्पतालों में इस्तेमाल हो रहा:रघुवीर
मैंने कैंसर मरीजों के हेयर लॉस की समस्या को नजदीक से देखा है। इससे उनके आत्मविश्वास में कमी और परेशानी को महसूस करने के बाद कंपनी बनाई। देश का पहला स्कैल्प कूलिंग सिस्टम बनाया। यह काफी कारगर है। देशभर के कई कैंसर अस्पतालों में इस्तेमाल हो रहा है।
-रघुवीर सुरूपा, संस्थापक, स्टेमटेक मेडिकल डिवाइसेस
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!