शराबियों की संख्या मंडल कारा में उपस्थित कुल बंदियों की संख्या के 38 फीसदी
: बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के मामले लगातार कुछ दिनों से सामने आ रहे हैं, लेकिन इस जहरीली शराब की खरीद-बिक्री में कौन-कौन शामिल है ? बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से लगातार बढ़ती मौत व बीमारों के आंकड़ों के बीच पुलिस व उत्पाद विभाग की सक्रियता से जहां लगभग डेढ़ सौ लोगों को तीन दिनों में शराब के सेवन या शराब के धंधे में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं शराबियों की संख्या मंडल कारा में उपस्थित कुल बंदियों की संख्या के 38 फीसदी के करीब है, जिनमें अधिकतर धंधेबाज, नियमित शराब का सेवन करने वाले पुरुष एवं महिला शामिल है.
मंडल कारा की क्षमता 931 बंदियों के रखने की है. परंतु, शराब से जुड़े मामले में हर रोज इतने ज्यादा व्यक्ति गिरफ्तार होकर आ रहे है कि मंडल कारा में रहने वाले सामान्य बंदियों को जगह के अभाव में भेड़ बकरियों के सामान रहने की मजबूरी होती है. मंडल कारा छपरा के काराधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि मंडल कारा में 931 बंदियों के रखने की क्षमता है.
Also read : बिहार : बेगूसराय और नवादा में लोगों के बीच आदमखोर कुत्तों का आतंक, कुत्तों के आतंक से लोग हुए परेशान
शराबबंदी के बावजूद गांव-गांव में फैल गया है यह धंधा
वर्तमान में 2070 बंदी है. जिनमें 776 शराब से जुड़े बंदी है. इनमें 33 महिला शराब के धंधे में गिरफ्तार होकर आयी है. शराब से जुड़े बंदियों की कारगुजारियों के कारण मंडल कारा में रहने वाले सामान्य बंदियों को परेशानी होती है. सरकार के द्वारा शराब पीने पर पहली बार पकड़े जाने वाले लोगों को थाना स्तर से ही जुर्माना कर छोड़ने का निर्देश है, परंतु जिले में शराब के निर्माण, आयात, वितरण, भंडारण के धंधे में लगे हजारों की संख्या में पुरुष व महिला के कारण एक ओर जहां शराबबंदी के बावजूद गांव-गांव में यह धंधा फैल गया है. जिसमें पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर काम कर रही है.
Also read : दुनिया के सबसे ऊंचाई पर बने एक्वेरियम में हुआ विस्फोट, 1500 मछलियों की हुई मौत
कई स्थानों पर तो, जब पुलिस छापामारी करने के लिए शराब के अड्डे पर जाती है तो पुरुष जहां गायब हो जाते है. जहरीली शराब के धंधे करना वालों के लिए पुलिस को कुछ कड़े नियम उठाने चाहिए. ताकि फिर कोई इस तरह के जहरीली शराब का धंधा करने से पहले दस बार सोचे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!