मंत्री चम्पई सोरेन के हाथों से परिसंपत्तियों का वितरण
झारखण्ड राज्य सरकार के निर्देश पर चलाये जा रहे कार्यक्रम- “आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार” का आज गम्हरिया प्रखंड के डूंड़रा पंचायत में आयोजन हुआ। आज के कार्यक्रम में मंत्री चम्पई सोरेन शामिल हुए।
आपके द्वार आकर सरकार दे रही योजनाओं का लाभ-चम्पई
कार्यक्रम में श्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने नवंबर व दिसंबर माह में लोगों के बीच जाने का निर्णय लिया। इसमें लोगों के पास पहुंच कर उनके द्वार पर ही समस्याओं को सुनने व उसका निराकरण करने और परिसंपत्तियों के वितरण करने की सोच शामिल थी। पहले लोगों को कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके द्वार पर जाकर ही देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी पेंशन और सभी को राशन देने का निर्णय लिया है। जिनके पास पहले से लाल या पीला कार्ड नहीं है, उनके लिए हरा राशन कार्ड सरकार लायी है। राज्य में ऐसे कुल 15 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड दिया जा रहा है। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत यह लाभ वैसे लोगों को दिया जा रहा है, जिनके पास खाने का अन्न नहीं है। सरकार की सोच है कि कोई भी भूखा न रहे। सोना सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना में राशन कार्डधारी को मात्र 10 रूपये में तन ढंकने के लिए परिवार के एक सदस्य को वस्त्र दिया जा रहा है। उन्होंने राशन कार्डधारियों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।
राज्य में 13 लाख लोगों को मिलेगा पेंशन
श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार ने 60 वर्ष से उपर सभी वृद्धों, विधवाओं व 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता वाले सभी दिव्यांगों को प्रतिमाह एक हजार रूपये पेंशन देने का निर्णय लिया है। इसमें राज्य के कुल 13 लाख नये पेंशनधारी जुड़ जायेंगे।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार कई तरह की लोक कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। इसमें महिला के गर्भधारण से लेकर व्यक्ति की मृत्यु तक में कई तरह की योजनाएं शामिल हैं। गर्भधारण व बच्चे के जन्म के समय महिला बाल विकास, आंगनबाड़ी में मिलने वाले लाभ, पढ़ाई के समय छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, शादी के समय मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि शामिल हैं। इसी प्रकार मनरेगा अंतर्गत 100 दिनों की रोजगार गारंटी, रहने के लिए आवास योजनाए (पीएमएवाइ/अंबेदकर आवास/बिरसा आवास), भोजन के लिए झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, व्यवसाय के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बुढ़ापा/विधवा/दिव्यांगता की स्थिति में पेंशन, आपदा या सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर मुआवजा आदि शामिल हैं।
इस दौरान सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य शामिल हुए।
परिसंपत्तियों का भी हुआ वितरण
कार्यक्रम के दौरान कुल 831 प्राप्त आवेदनों में से 684 मामलों को निष्पदित किया गया.
कुल लाभुकों का विवरण :-
आपूर्ति विभाग से 25 लाभुक, सामाजिक सुरक्षा विभाग से 112 लाभुक, मनरेगा विभाग से 88 लाभुक, आवास योजना से 02 लाभुक, JSLPS से 32 लाभुक, पंचायत से 0 लाभुक, क़ृषि विभाग से 52 लाभुक, बैंक से 0 लाभुक, स्वास्थ्य विभाग से 150 लाभुक, सेवा की गारंटी से 60 लाभुक, श्रम विभाग से 135 लाभुक, राजस्व विभाग से 12 लाभुक, ITDA विभाग से 01 लाभुक, पशुपालन विभाग से 108 लाभुक व नेत्र जांच 54 लाभुक.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!