जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की बीएससी आईटी की छात्रा प्रियदर्शिनी पांडेय का चयन 18 लाख के पैकेज पर हुआ है। उनका चयन बंगलौर की केपीएमजी कंपनी में कंसल्टेंट के पद हुआ है। प्रियदर्शिनी ने आज यूनिवर्सिटी की माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता जी से शिष्टाचार मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। माननीय कुलपति ने छात्रा को भविष्य में और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।
Also Read : साइबर अपराधियों ने सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड को बनाया अपना निशाना
यूनिवर्सिटी के बेहतर शैक्षणिक माहौल पर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी छात्राओं को इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी। प्रियदर्शिनी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि माननीय कुलपति महोदया की सक्रियता से बहुत सारी कंपनी यहां की छात्राओं की प्रतिभा को अब पहचान पा रही हैं। माननीय कुलपति ने छात्रा को कहा कि समय निकालकर यहां की छात्राओं को मोटिवेट करने के साथ-साथ अपने अनुभवों को साझा करें।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!