एलोन मस्क अनाउंस्ड ब्लू टिक रिमूवल : ब्लू टिक युक्त ट्विटर अकाउंट वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. यह खबर उन लोगों के लिए भी है, जो अपना ट्विटर अकाउंट वेरिफाई कराने की जुगत भिड़ा रहे हैं. खबर है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट अपने प्लैटफॉर्म पर सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा रही है. ट्विटर नये बॉस एलन मस्क ने ऐलान किया है कि सभी ट्विटर यूजर्स का ब्लू टिक खत्म हो जाएगा. इसके बारे में उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है.
Also read : Realme 10 Pro की पहली बिक्री आज से Flipkart पर हो गई शुरू, जानें क्या होगी कीमत और खासियत
Twitter Blue Tick & Golden Tick
ब्लू टिक और गोल्डेन टिक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर पहले वेरिफाइड अकाउंट के लिए ब्लू टिक जारी करती थी, लेकिन अब कंपनी इसको ब्लू सब्सक्रिप्शन के जरिये दे रही है. ट्विटर इसके साथ ही वेरिफाइड अकाउंट को गोल्डन कलर का टिक देने की तैयारी भी कर रही है. आपको बता दें कि एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान अपने हाथों में ली है, तब से ही वह इस माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर नये-नये बदलाव करते आ रहे हैं.
Also read : YouTube ने पेश किये दो बिल्कुल नये फीचर्स, क्रिएटर्स को होगी सुविधा, जानें किस तरह करता है काम
Twitter Blue Tick Subscription Model
ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन मॉडल
गौरतलब है कि पहले ट्विटर ब्लू टिक का मतलब होता था कि अकाउंट होल्डर जानी-मानी शख्सियत है. अब इसे हटा दिया गया है. अब तय सब्सक्रिप्शन फीस चुका कर कोई भी शख्स अपने अकाउंट के लिए ब्लू टिक हासिल कर सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले जिन लोगों को ब्लू टिक मिला था, उसको मस्क अब वेरिफाइड नहीं मानते हैं. यूएस, कनाडा और न्यूजीलैंड जैसे देशों में ट्विटर की ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू हो चुकी है. इन देशों के लोग इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. भारत में यह सुविधा कब आयेगी, इसके बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!