डीसी विजया जाधव ने गुरुवार काे शिक्षा विभाग के अधिकारियाें के साथ सर्व शिक्षा अभियान, एमडीएम सहित शिक्षा विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया- प्रतिदिन ई-विद्यावाहिनी में बच्चों का अटेंडेंस दर्ज हो जाने के बाद ही एमडीएम के लिए राशन निकलेगा। जिले में 515 विद्यालय ऐसे हैं, जहां ई-विद्यावाहिनी में बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही। डीईओ को सभी 515 विद्यालयों के हेडमास्टर को शोकॉज करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया।
24 फीसदी शिक्षकों की जांच की जिम्मेदारी डीईओ
ई-विद्यावाहिनी में अटेंडेंस नहीं बनाने वाले 24 फीसदी शिक्षकों की जांच की जिम्मेदारी डीईओ को दी। डीसी ने पाया- नवंबर में आयोजित 9वीं व 10वीं की मासिक परीक्षा में 25 विद्यालयों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। बीईईओ को इन स्कूलों का निरीक्षण करने और बच्चों के प्रदर्शन में सुधार के लिए कार्ययोजना बनाने का आदेश दिया। सभी बीईईओ को अपने क्षेत्र के 15 विद्यालयों का निरीक्षण करने अन्यथा वेतन पर रोक लगाने की चेतावनी दी। बैठक में एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह, एसडीओ (शिक्षा) आशीष पांडेय भी माैजूद थेे।
बीईईओ को रेमेडियल क्लास चलाने का निर्देश
उपायुक्त ने कहा- बीईईओ खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों में रेमेडियल क्लास कराएं। बच्चों में पठन-पाठन के प्रति रुचि लाएं। सभी हाईस्कूलों में ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था शुरू की गई है, जहां जिला स्तर से विशेषज्ञ शिक्षक रोज जुड़ते हैं। इस ऑनलाइन क्लास में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) एनके लाल ने सभी बीईईओ को गुरुगोष्ठी में शिक्षकों की काउंसिलिंग करने की बात कही। पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में बच्चों के पठन-पाठन की रिपोर्ट अभिभावकों से साझा करने, कोई बच्चा कई दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है तो उसके घर जाकर प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
सात दिन में फॉर्म जमा करने का आदेश
जिले में करीब 3000 विद्यार्थियों का आधार नंबर या अन्य त्रुटि के कारण खाता नहीं खुल पा रहा है। डीसी ने 16 दिसंबर से कैंप मोड में सभी सीएससी को टैग करते हुए बच्चों का आधार बनवाने, आधार में सुधार करवाने तथा इसके बाद भी किसी कारण से बैंक फॉर्म स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो उसमें सुधार कर अगले 7 दिन में सभी बच्चों के फॉर्म जमा कराने का निर्देश दिया। बैंक खाता नहीं होने के कारण किसी बच्चे को छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने पर बीईईओ की जवाबदेही होने की बात कही।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!