झारखण्ड की टीम 14 को होगी रवाना
12वीं मिनी (अंडर-11) रोल बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 16 से 18 दिसंबर तक विशाखापट्नम, आंध्र प्रदेश में किया जा रहा है, जिसमें झारखण्ड राज्य से बालक व बालिका दोनों वर्गों की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 14 दिसंबर को विशाखापट्नम के लिए रवाना होगीI झारखण्ड टीम में चयनित खिलाड़ी टाटा स्टील रोल बॉल स्केटिंग ट्रेनिंग सेन्टर, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं हज़ारीबाग से हैं।
इस मौके पर झारखण्ड रोल बॉल संघ के अध्यक्ष एवं रोल बॉल महासंघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव जी एवं झारखण्ड रोल बॉल संघ के उपाध्यक्ष सुनीत कुमार ने झारखण्ड राज्य के बालक एवं बालिका टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
12वीं मिनी (अंडर-11) रोल बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बालक व बालिका टीम का विवरण इस प्रकार हैं –
बालक टीम बालिका टीम
1. अबीर बाग 1. आग्रिमा वत्स
2. शौर्य शांडिल्य 2. तृषा कुमारी
3. आरुष राजबीनीत कुंवर 3. निऑफ खालिद
4. एमोन मृधा 4. पीहू साहू
5. यश राज साहू 5. शानवी शॉ
6. शिवांश शॉ 6. सुमईया आयशा
7. टी. प्रणव 7. जसनूर गंभीर
8. ओम कुमार सोनी 8. अलीशा भारती
9. युवराज ज्योतिरादित्य 9. श्रेया साक्षी
10. शांतनु सिंह 10.सुमन गुप्ता
11. मानवीर रणपरा
बालक कोच – चंदेश्वर कुमार बालिका कोच – ज्योति
बालक मैनेजर – उजमा खानम बालिका मैनेजर – दीपाली कुमारी
ऑफिसियल – नरेंद्र कुमार
चंदेश्वर कुमार
सचिव
झारखण्ड रोल बॉल संघ
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!