बिहार : बिहार में आए दिन कुछ न कुछ अपराधिक मामले सामने आते रहते है. हत्या का यह मामला सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मुजफ्फरपुर में नर्सिंग होम संचालक की हत्या कर शव को चौर में फेंक दिया गया। मामला कांटी थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। कांटी थानेदार संजय कुमार ने काफी मुश्किल से लोगों को समझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। विकास ने बताया कि कांटी में ही पिंटू नर्सिंग होम चलाते थे।
कांटी पुलिस ने घटनास्थल की जांच की
कुछ दिन पहले गांव में आपसी विवाद को लेकर लड़ाई भी हुई थी। उन्होंने विकास से कहा था कि कुछ लोग धमकी दे रहे हैं, तुम ठीक से रहना। सोमवार रात वे नर्सिंग होम से अपने किसी दोस्त को घर छोड़ने गए थे। परिजन ने चिंतित होकर खोजबीन शुरू की। कांटी पुलिस को भी जानकारी दी गई। विकास ने कहा कि सुबह तक पुलिस के साथ खोजते रहे, लेकिन कहीं भी उनका सुराग नहीं मिला। जहां मंगलवार को लाश मिली, वहां सोमवार रात भी गए थे। मृतक कांटी थाना क्षेत्र के लसगरीपुर के रहने वाले 35 वर्षीय पिंटू कुमार गुप्ता थे। सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस पुरे घटना की जाँच कर रही है.
Also read : ठंढ से थिठुरते हुए गरीब व जरूरतमंदो के बीच डालसा द्वारा कंबल बांटा गया
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!