उधर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास लगभग 1.15 बजे दिवंगत साधु चरण महतो के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुँचे उन्हें सांत्वना दिया,इस अवसर पर जिले के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर के सभागार में शुक्रवार प्रातः 11 बजे दिवंगत भाजपा नेता-सह ईचागढ़ विधानसभा से बिधायक रहे दिवंगत साधुचरण महतो की स्मृति में जिला भाजपा द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
गणेश माहली ने कहा, “उन्हें मैं मामा कहकर संबोधित किया करता था, उनका हमेशा ही मेरे ऊपर विशेष स्नेह रहा है। वे एक सच्चे जननेता थे, उनका न होना मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है। आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि वे उधोगपतियों के हितैषी थे। कोई भी परेशानी होती थी, तो वे दौड़े चले आते थे। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने रुंधे गले से बताया, “साधु महतो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ मेरे छोटे भाई तुल्य थे, जीवन का लंबा समय हमने साथ में बिताया है। संघर्ष उसकी पहचान थी, वे एक जबर्दस्त संगठनकर्ता थे, उन्होंने खुद को भाजपा के नीति, सिद्धांत व बिचारधारा के अनुरूप स्वयं को आत्मसात कर लिया था। अब हम सब को मिलकर साधु महतो के अधूरे सपनों को पूरा करना है।
अंत मे दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का समापन हुआ। मंच का संचालन जिला महामंत्री राकेश सिंह ने किया।
इस श्रद्धांजलि सभा में अन्य लोगों के अलावा मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव, उप- महापौर अमित सिंह, सरायकेला-खरसवां के जिलाध्यक्ष विजय महतो, निवर्तमान जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, खरसवां के पूर्व बिधायक मंगल सोय, शैलेन्द्र सिंह, रमेश हंसदा, दशरथ उपाध्याय, ललन तिवारी, सुनील श्रीवास्तव, रामनाथ महतो, मधु गोराई, राजा सिंहदेव, सरोज महापात्रा, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, आरआईटी मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर, गम्हरिया मंडल अध्यक्ष अमित सिंहदेव, शकुंतला माहली, रिंकू राय, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और बिभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग एवम आम लोग मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!