कुछ चंद शरारती असामाजिक लोगो के वजह से दो समुदायों के बीच बड़ा हादसा होते-होते रुक गया । एक समुदाय का बारात करीब 10 pm आ रहा था,उसमे कुछ असमाजिक लोग घुस गये और वो बाराती के साथ नाचने लगे । आज़ादनगर का ओल्ड पुरुलिया रोड एक् तरफ से पुरी तरह जाम हो गया जो अक्सर बाराती जाते वक़्त होता है ।
उसके बाद कुछ बाराती वाले लोगो मे से ही लोग जाम को धीरे धीरे खुलवाने लगे और गाड़ियों को एक साइड से पास करवाने लगे । तभी एक गाड़ी मे दूसरे समुदाय के लोग आ कर बैठ गए थे। बारातियों की गाड़ी जब पास होने लगी तब कार के ड्राइवर और बारातियों के बीच वहा से पास होने को लेकर विवाद हो गया ।
कार वाले का कहना है की उनसे पहले 10 लोगो की कारो को जाने दिया गया लेकिन जब उनकी बारी आई तो उनको रोको गया इस बात को लेकर बहस हो गयी ।किसी तरह वहा लोगो ने बहस को समाप्त कर कार को पास करवा दिया। इस बीच किसी ने वहा से मानगो थाना को सूचित भी किया लेकिन थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी वहा टाइम से नहीं पहुंची ।
थोड़ी देर बाद वहा एक समुदाय के लोगो ने आके ये कहते हुए की ये जगह बहुत सेंसिटिव है । आपकी बेटी की शादी है उनको हम अपनी बेटी ही मानते है बस उस असमाजिक लोगो को हमारे हवाले सोप दीजिये जिन्होंने गलत बात की है। ये बात जब वहा भाजपा अल्पसंगखियाक जिला आध्यक्ष मोहम्मद् निसार अहमद को पता चला तो वो अपने कुछ साथियो के साथ वहा पहुंच कर दोनो समुदाय के लोगो को बैठा कर बात को बहुत अच्छे से समझा कर मामला को शांत करवाये ।
दोनो समुदाय के लोगो ने एक बहुत बड़ी मिशाल कायम करते हुए मामले को आपस मे भाई चारे के साथ संभाल लिया।इसके बाद दोनो समुदाय के सभी लोगो ने नव विहाहित जोड़े को उनके आने वाले जीवन के लिए आशीर्वाद और दुआ दिया ।
हमारे समाज मे कुछ चंद असामाजिक लोगों के वजह से पुरी समाज को खामयाज़ा उठाना पड़ता है । कल कुछ लोगो ने फिर से दो समुदाय के लोगो के बीच नफरत की आग को लगाने की कोशिश की लेकिन दो समुदाय के लोगो ने बहुत समझदारी के साथ इस नफरत के आज को अपनी भाईचारगी के पानी से भुझा दिया ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!