सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूमि जिले में अवैध खनन के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन छापेमारी का अनोखा तरीका अपनाया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दिनेश रंजन ने 6 दिसंबर की देर रात वेश बदलकर देर रात छापेमारी की। जिसमें बालू के अवैध खनन में लगे चार डंपर जब्त किए हैं।
परिवहन पदाधिकारी ने इन वाहनों मालिकों पर दो लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।एक अन्य कार्रवाई में डुमरिया और मुसाबनी में एक-एक बालू से लदे डंपर जब्त किए गए हैं। वहीं पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए वाहन जांच अभियान में पीयूष सिन्हा और जिला परिवहन पदाधिकारी ने दो डंपर जब्त किए।जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि पिछले दो माह में करीब 16 दिनों की औचक कार्रवाई में खनन टास्क फोर्स द्वारा 86 डंपर जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि जब्त डम्परों पर 24 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है।परिवहन, खनन और पुलिस विभाग द्वारा की जा रही संयुक्त कार्रवाई में बालू के अवैध स्टाक और परिवहन, आयरन और अन्य खनिजों की अवैध ढुलाई, क्रशर, स्टोन चिप्स की ढुलाई, पन्ना, लकड़ी व मवेशियों के अवैध परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
जिला परिवहन पदाधिकारी और उनकी टीम द्वारा अवैध कारोबारियों पर सख्ती को लेकर सप्ताह में तीन दिन घाटशिला अनुमंडल में कैंप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खनिजों के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा। दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील की है कि खनिजों के अवैध स्टाक, खनन, परिवहन, मवेशी, लकड़ी के अवैध परिवहन की किसी भी तरह की जानकारी होने पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को वाट्सएप के माध्यम से तत्काल सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
इसके साथ ही प्रशासन की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा। इन नंबरों पर दें सूचना उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी (8986606951), वरीय पुलिस अधीक्षक (8809359119), डीटीओ (9006411256), एसडीएम, धालभूम (7021806460) और एसडीएम, घाटशिला (9431162060)।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!