कहा, “हमने अपनी जिंदगी में सफेद हिरण पहली बार देखा है-“
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में वन्य जीवों, विशेषकर सफेद हिरण को देखकर गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज और वहां के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राएं मंत्रमुग्ध हो गए। छात्र रुद्राक्ष बंदोडकर और फैकल्टी अर्चना हुडेकर ने कहा, “हमने अपनी जिंदगी में सफेद हिरण पहली बार देखा है। इस दौरान वहां डॉ. संजय कुमार महतो ने बटरफ्लाई के जीवन चक्र को भी विस्तार से समझाया। इससे पहले सभी नेशनल मेटालर्जिकल लेबोरेटरी में प्रक्रिया संबंधी जानकारी हासिल की। वहां अर्बन ओर रीसाइकल सेंटर में कार्यप्रणाली को उन्होंने समझा।
एनएमएल भी गए स्टूडेंट्स
दिन भर के कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने बताया कि कल के उद्घाटन सत्र में खरसवां छऊ की प्रस्तुति के दौरान उनकी खुशी और उत्साह ने उन्हें भी संतुष्टि दी कि यूनिवर्सिटी ने जो योजना बनाई है, वो सही है। आज के सभी कार्यक्रमों से भी वो प्रसन्न हुए। इसके अंतर्गत आज वो नेशनल मेटालर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल) गए। यह शहर में स्थित सीएसआईआर (CSIR) का विश्वस्तरीय शोध संस्थान है। गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज से आए छात्र छात्राओं के लिए यह जिज्ञासा शांत करने वाला रहा। मेटल और मिनरल के क्षेत्र में बेहतर शोध की जानकारी अहम है।
Exclusive Interview With Kartik Kumar Mandal | 2 Time National Awardee 🥇| Mashal News
टाटा स्टील से प्रबंधन से मिला सपोर्ट
उसके बाद आज उनके टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क देखने गए। प्रकृति प्रेमियों के लिए मनोरंजन स्थान जूलॉजिकल पार्क प्रसिद्ध जुबिली पार्क के परिसर में स्थित है। यह 25 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है और वनस्पति और जीवों की एक विस्तृत विविधता का घर है। टाटा स्पोर्ट्स एकेडमी जाकर प्रसिद्ध स्पोर्ट्स पर्सनेलिटीज से बात करना भी अहम अनुभव रहा। टाटा स्टील से मिले सपोर्ट के कारण एक साथ 50 छात्र-छात्रा इन स्थानों में बेहतर प्रबंधन के साथ घुम पाए।
9 नवंबर तक विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे और सांस्कृतिक विशेषताओं से भी परिचित होंगे
विदित हो कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के बैनर तले स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत गोवा के 50 छात्र-छात्राएं जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी आए हुए हैं। जो 9 नवंबर तक विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे और सांस्कृतिक विशेषताओं से भी परिचित होंगे। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी डॉ. श्वेता प्रसाद, प्राध्यापिका डॉ. केया बनर्जी, प्रभात कुमार महतो और गोवा के फैकल्टीज मधुराज नाईक, शिवानी गडकरी, वल्लभ बर्वे और सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
आर्का जैन यूनिवर्सिटी में ‘युवा’ का हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के तहत रिथिंक प्रोग्राम
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!