
तुषार दास के पिता बिरिंची दास काफी गरीब हैं
भाजपा के प्रदेश संयोजक सह होटल इंटरनेशनल के मालिक नीरज सिंह ने मानगो के रहने वाले एक गरीब विद्यार्थी तुषार दास को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक मदद की. तुषार दास के पिता बिरिंची दास काफी गरीब हैं. उनकी माली हालत खराब होने के चलते वे अपने बेटे की पढ़ाई का फीस जमा नहीं कर पा रहे थे. बता दें कि तुषार दास ब्लु बेल्स स्कूल में अपनी पढ़ाई कर रहा था. कोरोना काल से उसकी फीस बकाया थी, जिसके कारण स्कूल प्रबंधन उसे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए उसे टीसी नहीं दे रहा था.
Exclusive Interview With Kartik Kumar Mandal | 2 Time National Awardee 🥇| Mashal News
आगे भी हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया
इस बात की जानकारी भाजपा नेता सह समाजसेवी नीरज सिंह को पता चलने पर उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए उस गरीब परिवार को अपने होटल मे बुलाकर उसे आर्थिक मदद की और आगे भी हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया. तुषार दास ने बताया कि वह अब ब्लु बेल्स स्कूल से टीसी लेकर बर्कर्स कॉलेज मानगो में एडमिशन करायेगा और आगे की पढ़ाई जारी रखेगा. तुषार दास के पिता बिरिंची दास ने इस एहसान के लिए नीरज सिंह का बहुत आभार प्रकट किया. इस मौके पर नीरज सिंह के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे.
आर्का जैन यूनिवर्सिटी में ‘युवा’ का हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के तहत रिथिंक प्रोग्राम
Report- Prem Srivastav

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!