
जमशेदपुर। साकची स्थित होटल दयाल इंटरनेशनल में मंगलवार को न्यूज एक्सप्रेस 7 का विधिवत उद्घाटन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि सराइकेला के बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवं विशिष्ठ अतिथी मे गुरुदेव महतो एवं पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल मंच पर विराजमान थे.
इनके अलावे अन्य गणमान अतिथियों मे मुख्य रूप से नीरज सिंह प्रदेश संयोजक भाजपा, कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा दीपू सिंह, मजदूर नेता रघुनाथ पांडे, स्टेट वार कॉशील के उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, दिनेश कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष भजपा, संजीव कुमार सांसद प्रतिनिधि, शिवपूजन सिंह, बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, परितोष कुमार जिला पार्षद, खगेन महतो जिला पार्षद, विकास सिंह भाजपा नेता, जटा शंकर पांडे,शिव प्रकाश शर्मा, नीलकमल शेखर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी अतिथियों को न्यूज चैनल के संपादक सह निदेशक मधुकर कुमार जी के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर न्यूज़ चैनल की रांची ब्यूरो चीफ तुहीनिका एवं चैनल के वरिष्ठ पत्रकार आलोक पांडे जी भी उपस्थित थें।
Also read : बाबरी मस्जिद विध्वंस: बाबरी मस्जिद विध्वंस की आज 30वीं बरसी है, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में एक मीडिया पर्सन को तमाम मुश्किलों से गुजरते हुए अपने कार्य का निर्वहन करना पड़ता है जिसका सभी लोग काफी सराहना करते हैं, वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व सिविल सर्जन एके लाल जी ने कहा कि आज के समय में चैनल तो बहुत सारे खुल जा रहे हैं लेकिन ईमानदारी के साथ काम बहुत कम ही लोग कर रहे हैं।
Also read : भीमराव अंबेडकर के 66 वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का किया गया आयोजन
वहीं गुरुदेव महतो ने न्यूज चैनल के संचालक एवं प्रबंधन समिति के कार्यो कि शराहना की और चैनल अपने उदेश्य की पूर्ति मे सफल हो यह अपनी ओर से उन्होंने शुभकामनायें दी. कार्यक्रम के दौरान अन्य अतिथियों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये और चैनल की सफलता की कामना की. वहीं चैनल के संचालक मधुकर कुमार ने कहा कि यह न्यूज चैनल जनता कि आवाज बनेगा और भविष्य मे इलेक्ट्रोनिक चैनल के साथ साथ प्रिंट मिडिया मे भी कदम रखेगी.
Report- Prem Srivastav

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!