“झारखण्ड के आन्दोलनों में महिलाओं की भागीदारी” विषय पर परिचर्चा आयोजित
नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोधी आन्दोलन की वरिष्ठ महिला आन्दोलनकारियों को किया गया सम्मानित
स्थानीय एच. आर. डी. सी. सभागार में आदिवासी विमेंस नेटवर्क द्वारा “झारखण्ड के आन्दोलनों में महिलाओं की भागीदारी” विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. यह परिचर्चा 16 दिवसीय महिला/लैंगिक हिंसा प्रतिरोध पखवाड़ा के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जो अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर तक जारी रहेगा.
Netarhat Field Firing Range | Virodh aur sankalp diwas 2022 | Tutuwapani se Ranchi tak padyatra |
कोई भी आन्दोलन तभी सफल हो सकता है, जब उसमें महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रहे-संजय बसु मल्लिक
झारखण्ड आन्दोलन में महिला भागीदारी का विश्लेषण करते हुए संजय बसु मलिक ने कहा कि झारखण्ड राज्य एक सामाजिक-सांस्कृतिक आन्दोलन की देन है, जिसमें महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने कहा कि कोई भी आन्दोलन तभी सफल हो सकता है, जब उसमें महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रहे.
विस्थापन विरोधी आन्दोलनों की सफलता के पीछे महिलाओं का ईमानदार नेतृत्व- दयामनी बारला
दयामनी बारला ने झारखण्ड के जन आंदोलनों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि विस्थापन विरोधी आन्दोलनों की सफलता के पीछे महिलाओं का ईमानदार नेतृत्व रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीति की दौड़ में भी आगे आना चाहिए. रेनू दीवान ने इस बात पर दुःख प्रकट किया कि राजनितिक दलों द्वारा महिला नेतृत्व को स्वीकार नहीं किया जाता है.
सम्मान
आज के कार्यक्रम में नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोधी आन्दोलन की वरिष्ठ महिला आन्दोलनकारियों तर्शिला खालखो, मगदली कुजूर, मरियम कुजूर, इग्नेशियस आइंद और एमिलिया किसपोट्टा को सम्मानित किया गया. परिचर्चा में जेरोम जेराल्ड कुजूर, हिरा मिंज, मेरी निशा हंसदा, दिनेश मुर्मू, आदि ने अपने विचार रखे | कार्यक्रम का सनचालन एलीना होरो ने किया.
आर्का जैन यूनिवर्सिटी में ‘युवा’ का हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के तहत रिथिंक प्रोग्राम
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!