अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 में अब जूनियर्स अपना रंग जमाएंगे. नया सीजन 5 दिसंबर से शुरू हो चुका है और हॉटसीट पर झारखंड जमशेदपुर के वेदांत शर्मा नजर आए. वेदांत ने अपने गेम से बिग बी का दिल जीत लिया और उनके साथ खूब मजेदार बातें भी की. वेदांत ने 12.5 लाख रुपये के सवाल पर गेम क्विट कर दिया और अपने साथ 6.40 लाख ले गए.
कौन बनेगा करोड़पति 14 जूनियर्स में जमशेदपुर के वेदांत शर्मा
कौन बनेगा करोड़पति 14 जूनियर्स में सबसे पहले हॉटसीट पर वेदांत शर्मा नजर आए. केबीसी में वो अपने पिता प्रवीण कुमार के साथ आए थे. वेदांत का प्रोमो शेयर कर चैनल ने कैप्शन में लिखा, कम उम्र में इतनी बड़ी सोच रखने वाले वेदांत शर्मा के इन मजेदार किस्सों से केबीसी के मंच पर फूटे हंसी के ठहाके. वीडियो में वेदांत अपना निकनेम बूबू बताते है, जो उनकी दादी ने रखा है.
वेदांत ने बताया अपना निक नेम
अमिताभ बच्चन कहते है, अब तो ये नाम उनकी जुबान पर भी बैठ गया है. वेदांत शर्मा बताते है कि उन्हें ये नाम बिल्कुल पसन्द नहीं है. उनके एक दोस्त ने उनका निकनेम स्कूल में लीक कर दिया था. वहीं, अमिताभ बच्चन कहते है आपका ये नाम सोच कर रखा होगा. बचपन में आप बहुत प्यारे होंगे बूबू होंगे. ये सुनकर बिग बी सहित सारे लोग हंसने लगते है.
वेदांत बोले- सर फंसा दिया आपने
कौन बनेगा करोड़पति 14 में वेदांत शर्मा, अमिताभ बच्चन से कहते है, सर एक पर्सनल बात है. मैं जब भी टॉयलेट या बाथरूम जाता हूं, फ्लश चलाना भूल जाता हूं. ये सुनकर बिग बी कहते है, अरे भाईसाहब ठहर जाए. आपने कहा कि आपकी औऱ पिताजी की आदत एक जैसी है, वो भी भूल जाते है क्या. इस पर वेदांत कहते है, सर फंसा दिया आपने. जिसके बाद बिग बी कहते है, वॉशरूम में क्या होगा अब.
कौन है वेदांत शर्मा?
गौरतलब है कि 11 साल के वेदांत शर्मा माउंट लिटेरा जी स्कूल में पढ़ते है. वो अभी क्लास 6 में है और उन्हें कम्पयूटर गेम्स खेलना काफी पसन्द है. उनके पिता प्रवीण कुमार का बिजनेस है और मां एक हाउस वाइफ है. वेदांत को कराटे भी आता है और वो बड़े होकर आईएएस बनना चाहते है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!