रिलायंस जियो 599₹ पोस्टपेड प्लान:रिलायंस जियो देश का सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनियों में से एक है. भारत में लॉन्च होने के बाद ही कंपनी ने काफी तेजी से लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनानी शुरू कर दी. वैसे तो Reliance Jio के पोर्टफोलियो में कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं.
जिनका इस्तेमाल ग्राहक अपने जरुरत के हिसाब से कर सकते हैं. चाहे आप एक लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हों या फिर एक शॉर्ट टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में आपको Jio के पोर्टफोलियो में हर तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे. इस स्टोरी में हम आपको Reliance Jio के एक ऐसे पोस्टपेड प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसकी कीमत 599 रुपये है लेकिन, इसमें आपको कॉलिंग, डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन जैसे कई और फायदे मिलने वाले हैं.
रिलायंस जियो 599₹ पोस्टपेड प्लान के फायदे
Reliance Jio एक इस प्लॉन में मिलने वाले बेनिफिट्स की अगर बात करें तो कंपनी इसमें आपको पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी देती है. केवल यही नहीं इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको 100GB 4G डेटा भी दिया जाता है. अगर आप इन 28 दिनों के अंदर 100GB डेटा एक कोटा खत्म कर देते हैं तो उसके बाद आपको प्रति GB 10 रुपये के हिसाब से चुकाने पड़ते हैं. इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को डेटा रोलओवर की सुविधा भी देती है.
अगर आप मासिक 100GB डेटा एक पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो कंपनी आपके बचे हुए डेटा को अगले महीने रोलओवर कर देती है. बता दें Jio ग्राहक अगर फैमिली पोस्टपेड प्लान खरीदते हैं तो उन्हें एक एक्स्ट्रा सिन कार्ड भी ऑफर किया जाता है. बता दें Reliance Jio के इस प्लान में ग्राहकों को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100SMS जैसे फायदे भी दिए जा रहे हैं.
Free OTT Subscription
Reliance Jio का यह पोस्टपेड प्लान उन लोगों को भी पसंद आएगा जिन्हे बिना अतिरिक्त पैसे खर्च किये एक जबरदस्त प्लान की तलाश है. कंपनी इस प्लान के साथ ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Netflix और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. केवल यही नहीं Jio के 599 पोस्टपेड प्लान के साथ ग्राहकों को JioTV, Jio Security, Jio Cloud का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें Amazon Prime की वैलिडिटी पूरे 1 साल की होगी वहीं Netflix की वैलिडिटी महीने भर की.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!