WhatsApp Mesaage Yourself Feature: व्हाट्सऐप आये दिन अपने प्लैटफॉर्म पर नये फीचर्स लेकर आती रहती है. इन नये फीचर्स की वजह से यूजर्स का इस ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर तो होता ही है इसके साथ ही उन्हें ऐप को इस्तेमाल करने में भी नया अनुभव मिलता है. हाल ही WhatsApp ने अपने प्लैटफॉर्म पर एक नये फीचर को जोड़ा है. इस नये फीचर की वजह से अब यूजर्स 1:1 चैट कर सकेंगे और केवल यही नहीं खुद को जरुरी मैसेज, डॉक्युमेंट्स और रिमाइंडर्स भी भेज सकेंगे. इस फीचर का फायदा Android और iPhone दोनों ही यूजर्स उठा सकेंगे. जानें कैसे करें इस्तेमाल।
इस तरह करें फीचर का इस्तेमाल
अगर आप WhatsApp के इस नये फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Play Store या फिर App Store से व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करना होगा. एक बार यह हो जाए तो ऐप ओपन कर लें, उसके बाद क्रिएट न्यू चैट पर क्लिक कर दें. क्लिक करने के बाद आपको कॉन्टैक्ट्स में से अपना खुद का नंबर दिखाई देगा. अंत में आपको अपना नंबर चुन लेना होगा और मैसेज करना शुरू कर देना होगा.
डेस्कटॉप और वेब पर भी जल्द उपलब्ध होगा यह फीचर
WhatsApp का यह नया फीचर जल्द ही डेस्कटॉप वर्जन और वेब वर्जन के लिए उपलब्ध होगा. यूजर्स इस फीचर को सभी कनेक्टेड डिवाइस पर एक साथ देख सकेंगे. पहले यूजर्स को खुद को मैसेज करने के पहले एक ग्रुप क्रिएट करना पड़ता था और उस ग्रुप मेंबर्स को भी जोड़ना पड़ता था. इसके बाद ग्रुप में जोड़े गये यूजर्स को ग्रुप से हटा देना होता था. तब जाकर वे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते थे. लेकिन, व्हाट्सऐप के इस फीचर के आने के बाद यूजर्स बस सिंपल और आसान स्टेप्स को फॉलो कर ऐसा कर सकेंगे.
रिपोर्ट प्रेम श्रीवास्तव
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!