स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का रख-रखाव एक साल से कर रहे संजय कुमार सिंह
जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर 3 दिसंबर को जुगसलाई नगर परिषद् के बाबू वीर कुँवर चौक स्थित बाबू वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा का माल्या अर्पण कर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान शहरी 2.0’ के स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के “सिटीजन एंगेजमेंट्” के मापदंड के अनुसार स्थानीय नागरिक संजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से स्वयं सेवा से रख रखाव हेतु 1 वर्ष के लिए गोद लिया गया, जिसके तहत स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा रख-रखाव करना है।
Samvaad 2022 Jamshedpur | देखें कैसा रहा नजारा जब 501 नगाड़ों की गूंजी आवाज़ ? | Mashal News
“सिटीजन एंगेजमेंट्” मापदंड
जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी अनुसार जुगसलाई नगर परिषद द्वारा हर वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण मे बढ़-चढ़ कर भाग लिया जाता है, साथ ही साफ-सफाई बनाए रखने के लिए मॉडल एवम IEC किया जाता है. स्वच्छ सर्वेक्षण के मार्गदर्शिका के “सिटीजन एंगेजमेंट्” मापदंड के तहत नागरिकों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। बतौर संजय कुमार सिंह द्वारा विगत वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण के “सिटीजन एंगेजमेंट्” के तहत स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं को स्वयं सेवा से रख-रखाव करने के बारे में अखबार के माध्यम से पता चला एवम नगर परिषद् कार्यालय द्वारा विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई. जागरूक नागरिक के कर्तव्यों के अनुसार समय-समय पर बाबू वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया जाता है।
मौके पर नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, स्वच्छता विशेषज्ञ, प्रभारी कर दरोगा, प्रभारी लेखापाल, कार्यालय कर्मचारी एवम स्थानीय नागरिक संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!