04 दिसंबर को काशीसाहू कॉलेज में लगने वाले नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप की तैयारियों का अधिकारियों संग लिया जायज़ा
आम नागरिकों की सुहूलियत के मद्देनजर कार्यक्रम में लगने वाले स्टॉल, सहयोगी चिकित्सक, वॉलिंटियर्स से की वार्ता, दिए गए आवश्यक दिशा-निदेश
जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं टाटा स्टील के सहयोग से कल 4 दिसंबर को काशी साहू कॉलेज में आयोजित होने वाले नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप शिविर की तैयारियों का आज केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा ने जायज़ा लिया।
इस क्रम में उनके साथ जनजातीय कार्य मंत्रालय के वरीय पदाधिकारी एवं जिला के वरीय पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित रहे। श्री मुंडा के द्वारा शिविर में लगाए जा रहे विभिन्न स्टॉल का जायजा लेने के साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्त सहायक चिकित्सक एवं वालंटियर से वार्ता की। उन्होंने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य व्यक्ति का मौलिक अधिकार होता है. लोगों को ऐसे शिविरों में शामिल होकर इसका लाभ जरूर उठाना चाहिए. शिविर में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
International Yoga Day 2022 | Yog Diwas 2022 | 21 June 2022 | Mashal News
मेगा हेल्थ कैंप में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ लगभग 200 मेडिकल स्पेशलिस्ट देंगे सेवा
इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस मेगा हेल्थ कैंप में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ लगभग 200 मेडिकल स्पेशलिस्ट मौजूद होंगे, जिनके द्वारा सभी लोगों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा। न केवल इलाज, अपितु लोग स्वास्थ्य सेवा / रूटीन चेकअप का लाभ ले सकते हैं और न केवल मरीज, बल्कि आम नागरिक अपना हेल्थ चेक उप करा सकते हैं। इसके लिए 300 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी एवं 300 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शाम 4-5 बजे तक होगा, वहीं NIT के NSS के स्टूडेंट वालंटीयर के रूप मे कार्यरत होंगे। उपायुक्त ने जिले वासियों से उक्त मेगा स्वास्थ्य कैंप मे भाग लेकर इसका लाभ लेने की अपील की।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!