आज दिनांक 3 दिसंबर 2022 को अधिवक्ता दिवस एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर पुराना कोर्ट परिसर जमशेदपुर के बार एसोसिएशन श्री राम दुबे अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लगभग 260 लोगों का निशुल्क नेत्र दांत शुगर ब्लड प्रेशर एंड संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई तथा निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया. 11 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जाएगा. इस निशुल्क जांच शिविर का उद्घाटन दिन के 10:30 बजे दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर अधिवक्ता के द्वारा किया गया जिसमें शहर के गणमान्य चिकित्सक एवं आदि मौजूद थे।
1961 में अधिनियम के तहत सभी अधिवक्ताओं को एडवोकेट की संज्ञा प्रदान की
शिविर के उद्घाटन के पश्चात अपने संबोधन में श्री राम दुबे ने कहा कि 3 दिसंबर 1984 को जन्मे पेशे से अधिवक्ता प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी ने ही 1961 में अधिनियम के तहत सभी अधिवक्ताओं को एडवोकेट की संज्ञा प्रदान की इस कारण स्थिति को अधिवक्ता दिवस के रूप में यानी कि एडवोकेट डे के रूप में मनाया जाता है. वर्तमान में अधिवक्ताओं को किसी प्रकार से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है जिस कारण अधिवक्ता गण अपना स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते हैं इसलिए यह निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अधिवक्ताओं के साथ अन्य लोगों को भी स्वास्थ जांच शुरू किया जा रहा है.
रिपोर्ट- प्रेम श्रीवास्तव
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!