
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आज हिंदी सिनेमा के महानायक है. उनकी फिल्में रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बी को तुरंत ही कामयाबी नहीं मिली. उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी या यूं कहे एक्टर ने अपना भाग्य खुद ही लिखा. उन्होंने कई बार फेल होने के बाद आखिरकार सुनहरा भविष्य का स्वाद चखा. बिग बी ने अपने शानदार करियर में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म और पद्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं.
Also read : विष्णुपद मंदिर के लिए अलग कॉरिडोर का निर्माण करने की बात की जा रही है
एक समय था जब बेंच पर सोया करते थे अमिताभ बच्चन
आज भले ही अमिताभ बच्चन को हर जगह चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता हो, लेकिन एक वक्त था, जब वह हर जगह-जगह दर-दर ठोकर खाते थे. एक वक्त तो ऐसा आ गया कि उन्हें मरीन ड्राइव की बेंच पर कई रातें गुजारनी पड़ी. हालांकि बिग बी ने अपने भाग्य से खूब लड़ा और आज बड़े-बड़े स्टार्स भी उनको अपना आइडल मानते है.
Also read : टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस की बड़ी बहाली निकाली गई है
रेडियो के द्वारा किया गया था उनकी आवाज को रिजेक्ट
अमिताभ बच्चन, जो बॉलीवुड में अपनी सफलता का प्रयास करने से पहले एक रेडियो प्रस्तोता के रूप में उभरना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में ऑडिशन भी दिया था. हालांकि उनकी भारी आवाज के चलते उन्हें उस समय रिजेक्ट कर दिया गया था. उन्होंने कई बार स्टूडियो में जाकर बॉम्बे में भी प्रयास किया, हालांकि कामयाबी हाथ नहीं लगी. उनकी पहली सैलरी 500 रुपए थी. जिसमें से कट-पिट कर उन्हें महज 460 रुपए ही मिला करता था.
Report- Prem Srivastav

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!