विश्व दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित “एक शाम दिव्यांगों के नाम” कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने पर यदि किसी को दिक्कत हुई, तो सम्बंधित अधिकारी नपेंगे।
कार्यक्रम के दौरान उनसे मांग की गई कि बुधवार के दिन कभी सदर अस्पताल आएं तो दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने वाले काउंटर पर आएं, तो उन्होंने आश्वासन दिया, “जल्द बदलाव देखने को मिलेगा और बिना बताये मैं निरीक्षण करूंगा।” उन्होंने दिव्यांग जनों की समस्याओं को सरकार के स्तर पर रखने का आश्वासन दिया।
इस दौरान दिव्यांग जनों में से अनेक प्रतिभाशाली जनों ने सांस्कृतिक प्रस्तुत दी, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान आफताब आलम, अजय नाथ सहदेव, हितेश गोयल, जिज्ञासा श्रीवास्तव, बरखा सिन्हा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Also Read: NHM स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!