
आज दिनांक 2 दिसंबर को NHM स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक किया गया जिसमें टाटा स्टील के वरीय अधिकारी जिसमें जुस्को के प्रणय सिन्हा कैप्टेन धनंजय मिश्रा, अमित सिंह, RCD के चीफ इंजिनियर CDO राजेश कुमार सिंह, हेमब्रम जी समेत अन्य जुस्को के अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read : गया पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, होने 17वें त्रिपिटक चैटिंग समारोह में शामिल
बैठक में मानगो फ्लाई ओवर के कार्य को गति देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई, इसमें फ्लाई ओवर निर्माण को प्रजेटेशन के माध्यम से दिखाया गया, मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने फ्लाई ओवर निर्माण की सभी बारिक और महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए उसके प्रगति रिपोर्ट पर अंतिम अध्ययन किया।
रविवार को होगा उच्चस्तरीय दौरा
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक बन्ना गुप्ता ने बताया कि रविवार को टाटा स्टील, जुस्को, RCD के अधिकारियों का दल और जिला प्रशासन की टीम मंत्री बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में मानगो फ्लाई ओवर निर्माण स्थल समेत अन्य जगहों का दौरा करेगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रकिया को पूर्ण कर जल्द ही फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य शुरू होगा और तय समय सीमा पर जमशेदपुर की जनता को इसका लाभ मिलेगा।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!