Ramnath Kovind in Gaya: इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह शुक्रवार (आज) से बोधगया में शुरू हो रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में वहां पहुंचे हैं. बता दें कि इस दस दिवसीय समारोह में बांग्लादेश, कंबोडिया, इंडोनेशिया, भारत, नेपाल, म्यांमार, थाईलैंड, श्रीलंका और वियतनाम के बौद्ध भिक्षु और भिक्षुक शामिल हो सकते हैं. इस समारोह में शामिल होने के लिए रामनाथ कोविंद गया पहुंचे हैं. इस समारोह में करीब 10 देशों के 4 हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षु, भिक्षुणी और श्रद्धालु शामिल हो रहे है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन गया में हो चुका है. वहां उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की.
Also Read: Bihar Police Constable Recruitment 2022: एक्साइज डिपार्टमेंट में बंपर भर्ती, जानिए कौन -कौन कर सकते है आवेदन
जानकारी के लिए बता दें कि भगवान बुद्ध के ज्ञान की पावन भूमि व विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में 17वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह का आयोजन कोरोना महामारी के दो वर्षों के बाद भव्य रूप से आयोजित किया गया है. जो 2 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक आयोजित किया गया है और विश्व शांति के लिए विभिन्न देशों के बौद्ध धर्म गुरुओं के द्वारा पूजा अर्चना व मंत्रोच्चार के साथ भगवान बुद्ध से प्रार्थना करेंगे. आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोधगया पहुंचे हैं, जहां महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव व सदस्यों के द्वारा उनका स्वागत किया गया.
वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेपाल, थाईलैंड इंडोनेशिया, कंबोडिया, श्रीलंका, भारत, वियतनाम, म्यांमार सहित अन्य कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु व धर्मगुरु आगमन हुआ है और 4 से 5 हजार की संख्या में श्रद्धालुओं भाग ले रहे हैं. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है और भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!