अमेरिकी अरबपति एलन मस्क एक ऐसा ब्रेन चिप बना रहे हैं, जिसकी मदद से दिव्यांग व्यक्ति हलचल और बातचीत कर सकेंगे. इस चिप के जरिये नेत्रहीन लोगों को दृष्टि वापस लौटायी जा सकती है. इस चिप की मदद से इंसान अपने दिमाग में सोचने भर से डिवाइसेज को कमांड दे सकेगा. मस्क ने न्यूरालिंक शो में वायरलेस ब्रेन चिप को लेकर एलान करते हुए कहा कि उनकी कंपनी न्यूरालिंक अगले छह महीनों में ब्रेन चिप का इंसानों पर ट्रायल शुरू कर देगी.
कंपनी पिछले काफी समय से जानवरों पर इसका ट्रायल कर रही है. उसने इंसानी ट्रायल के लिए अमेरिका की नियामक संस्था से मंजूरी मांगी है. मस्क ने बताया कि इंसान में चिप लगाने से पहले वे बहुत सावधानी और निश्चितता के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. ऐसे में शुरुआत बहुत धीमी लग सकती है. लेकिन, हम इसके समांतर चीजों को बड़े स्तर पर लाने की कोशिश कर रहे हैं.
Also read : सीढ़ियों से गिर पड़े जुबिन नौटियाल सिर में आई गंभीर चोट, गायक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
दिमाग में चिप लगाने के साथ ही एक चिप रीढ़ में भी लगाया जा सकता है
न्यूरालिंक की तरफ से दावा किया गया है कि इस चिप को लगाने के बाद कई तरह के रोगियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. दिमाग में चिप लगाने के साथ ही एक चिप रीढ़ में भी लगाया जा सकता है. मस्क कहते हैं कि इंसान को बात करने के लिए बोलना नहीं पड़ेगा. इंसान सोच कर भी अपनी बात कह पायेगा, जो की वाकई एक आश्चर्यजनक बात है।
द स्ट्रीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलोन मस्क ने कहा कि कंपनी का पहला लक्ष्य दृष्टि और पैरालिसिस को ठीक करना है. जन्म से ही अंधे लोगों की आंखों में न्यूरालिंक वायरलेस ब्रेन चिप की सहायता से रोशनी लायी जा सकती है. रीढ़ की हड्डी टूटने से पूरी तरह अपंग हो गये लोगों को फिर हृस्ट-पुष्ट बनाने में भी न्यूरालिंक की तकनीक मददगार साबित होगी. मस्क ने कहा कि मनुष्य के लिए आज आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस का मुकाबला करना बहुत जरूरी हो गया है और इसके जोखिमों को कम करने के लिए हमें कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा कि लैपटॉप और फोन के साथ इंटरेक्ट करने की मनुष्य की क्षमता काफी सीमित है.
Also read : Infinix ने भारत देश में अपने Hot 20 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है
पैरालिसिस का शिकार हुआ कोई व्यक्ति अपनी उंगलियों की मदद से फोन इस्तेमाल कर रहे किसी अन्य व्यक्ति के मुकाबले अपने दिमाग की मदद से ज्यादा तेजी से स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकेगा. इस टेक्नोलॉजी के अगले वर्जन में ब्रेन सिग्नल्स की मदद से दूसरे डिवाइसेज को कंट्रोल करने जैसे काम किये जा सकेंगे, जिसका फायदा गंभीर बीमारियों से जुड़े लोगों को मिलेगा.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!