Mercedes Benz GLB SUV Launched: मर्सिडीज ने भारत में अपने लेटेस्ट लग्जरी एसयूवी Benz GLB को लॉन्च कर दिया है. यह एक बड़े साइज की SUV है और इसमें आपको पैसेंजर्स के बैठने लिए तीन पंक्तियां दी गयी है. जानकारी के लिए बता दें यह कंपनी की तरफ से पेश की गयी दूसरी 7 सीटर कार है. इससे पहले कंपनी ने 7 सीटर सेगमेंट में अपनी मर्सिडीज GLS को भारत में लॉन्च किया था.
मर्सिडीज बेंज GLB डिज़ाइन
डिजाइन की अगर बात करें तो इस नयी SUV में आपको Mercedes की तरह ही बाकि सभी गाड़ियों जैसी डिजाइन देखने को मिल जाएगी. बता दें GLB का डिजाइन काफी हद तक GLS से भी मिलती जुलती हुई लग सकती है. इस नयी कार में आपको एक लम्बा और फ्लैट बोनट, फ्लैट रूफलाइन, स्क्वायर हेडलाइट्स, स्क्वायर व्हील आर्च देखने को मिल जाएगा. इसके रियर की अगर बात करें तो यह अभी भी काफी हद तक देखने में Mercedes Benz GLS जैसी ही है.
Also read : एलोन मस्क का न्यूरालिंक ब्रेन चिप देगी दिव्यांगों को नवजीवन, 6 महीनों के भीतर शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल
इस SUV को कंपनी ने दो मॉडल्स में पेश किया है. इनमें Progressive Line और AMG Line शामिल है. इन दोनों ही गाड़ियों की डिजाइन एक दूसरे से काफी अलग है. प्रोग्रेसिव लाइन में आपको डुअल स्लॉट ग्रिल, कृत्रिम सिल्वर स्किड प्लेट, बाहर की तरफ क्रोम ट्रिम और 18 इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते हैं. वहीं बात करें इसके एएमजी मॉडल की तो इस कार में पहले से शार्प बम्पर, AMG थीम वाली ग्रिल और 19 इंच अलॉय व्हील्स जैसे डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिल जाते हैं.
मर्सिडीज बेंज GLB इंजन
इंजन ऑप्शंस की बात करें तो इस नयी SUV में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों का ही ऑप्शन मिल जाएगा. इस कार में 1.3 लीटर फोर सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर फोर सिलिंडर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. पावर आउटपुट की बात करें तो इसका 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 163bhp की पावर और 250nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ आपको 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. इस कार में आपको फ्रंट व्हील ड्राइव का ही ऑप्शन मिलता है. वहीं इस कार का 2.0 लीटर डीजल इंजन 190bhp की पावर और 400nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है.
मर्सिडीज बेंज GLB खासियत
Mercedes की इस SUV में दिए जाने वाले फीचर्स की लिस्ट पर अगर नजर डालें तो इसमें ट्विन 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विस्ट-टू-क्लोज टरबाइन AC वेंट्स, हाई क्वालिटी स्टीयरिंग व्हील्स, क्रोम बटन्स, 7 सीटर ऑप्शन, MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, Hey Mercedes वॉइस कमांड, वायरलेस चार्जर, इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम, पॉवर्ड फ्रंट सीट्स, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनारोमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
मर्सिडीज बेंज GLB कीमत
कीमत की अगर बात करें तो कंपनी ने इस SUV की शुरुआती कीमत 63.80 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है वहीं अगर इसके टॉप मॉडल की बात करें तो इसके लिए आपको 69.80 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे. भारत में यह कार Audi Q7 और लैंडरोवर डिस्कवरी जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!