भाषण प्रतियोगिता में 64 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए
सामाजिक संस्था ‘यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन’ की ओर से आज गुरुवार को हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज ‘मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो’ 16 दिवसीय अभियान के तहत प्रखंड पोटका के अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल, चाकड़ी में किशोरियों के बीच भाषण प्रतियोगिता कराई गई, जिसका उद्देश्य लड़कियां अपने अधिकार अपनी पसंद अपनी मर्जी सहमति को जानें, विकलांग किशोरियों के साथ हो रहे भेदभाव को समझें और पहचानें।
ज़ुल्म की शिकार बेटियों को कब तक मिलेगा इंसाफ़ ? Justice for Ankita Dumka |
किस तरह से समाज लड़कियों को भेदभाव करता है…
भाषण प्रतियोगिता के द्वारा किशोरियों ने अपने साथ हो रही हिंसा, भेदभाव, जबरन विवाह, छेड़खानी, विकलांग लड़कियों की पसंद-नापसंद को नजरअंदाज करना, अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे समाज के द्वारा इस पर सुंदर तरीके से भाषण दिए। इसमें किशोरियों ने भाषण के जरिए किस तरह से समाज लड़कियों को भेदभाव करता है, किस तरह से सहमति और पसंद को दबा दिया जाता है। समाज में इस पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि लड़कियां अपने साथ हो रही हिंसा व भेदभाव पर आवाज उठाएं। उनके साथ सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं हैं।
इस भाषण प्रतियोगिता में 64 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया स्मृति सरदार ने, जबकि द्वितीय स्थान मिला संजू सरदार को और तृतीय स्थान तंबू सरदार को । चतुर्थ स्थान पर रही रीना सरदार तथा पंचम स्थान रीना सरदार ने प्राप्त किया।
पटना – दानापुर में नाबालिग की गला रेतकर हत्या, बदमाशों ने काट दिया प्राइवेट पार्ट
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!