जिले में पिछले दो साल से हर दिन एक नया एड्स मरीज (एचआईवी पॉजिटिव) मिल रहा है। यह खुलासा एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एआरटी सेंटर की रिपोर्ट में हुआ है। 1 अप्रैल 2022 से 25 नवंबर तक (230 दिन में) जिले में 361 एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 11 साल में जिले में 2624 एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं, यानी हर तीन दिन में दो संक्रमित की पहचान हुई। अब तक जिले में 4288 एचआईवी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में सबसे अधिक 561 एचआईवी पॉजिटिव मरीज मिले।
एचआईवी पॉजिटिव को एड्स होने में लगता है 8-10 साल
एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ. नकुल प्रसाद चौधरी ने कहा कि किसी एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को तब तक एड्स ग्रस्त रोगी नहीं कह सकते हैैं, जब तक एचआईवी वायरस व्यक्ति के शरीर पर पूरी तरह से हमला न बोल दें। इस पूरी प्रक्रिया में करीब आठ से दस साल का समय लगता है। एचआईवी के शरीर में दाखिल होने के बाद शरीर की प्रतिरोधक क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है और शरीर पर कई तरह की बीमारियां और इंफेक्शन पैदा करने वाले वायरस अटैक करने लगते हैैं। एचआईवी का लक्षण सामान्य बीमारी की तरह ही होता है।
एचआईवी एड्स के प्रमुख 4 कारण
1. एचआईवी पॉजिटिव पुरुष या महिला के साथ असुरक्षित यौन संबंध स्थापित करना करना। देश में एड्स के जो भी मामले हैैं, उनमें से 86 फीसद असुरक्षित सेक्स संबंधों की वजह से हैैं।
2. एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने से भी होता है। इसकी वजह से एड्स होने के मामले 2.57 फीसद हैैं।
3. खून के सैैंपल लेने या खून चढ़ाने में डिस्पोजेबल सीरिंज न यूज करने से या फिर स्टरलाइज किए बिना निडिल और सिरिंज यूज करने से। 1.97 फीसद मामलों में इसकी वजह से एड्स होता है।
4. पॉजिटिव महिला से पैदा हुए बच्चे में या बच्चा होने के बाद मां के दूध पिने से भी ये वायरस फैल सकता है।
अधिक जांच होने से बढ़ी है मरीजों की संख्या
एमजीएम एआरटी सेंटर के नोडल पदाधिकारी डाॅ पी. सरकार ने कहा कि एचआईवी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण इसकी जांच में हुई बढ़ोतरी है। अब हर तरह के ऑपरेशन या टेस्ट के दौरान एचआईवी की जांच करनी पड़ रही है। यहां तक कि नौकरी वगैरह के लिए भी एचआईवी रिपोर्ट मांगी जा रही है। जहां तक दवा की कमी की बात है तो दवा विभाग से आता है और मरीजों को दी जाती है। अभी कुछ दवा की कमी है। इसकी जानकारी विभाग को दी गई है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!