कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती तादाद पर चिंता जाहिर की है। वहीं, कर्नाटक के धारवाड़ के SDM मेडिकल कॉलेज में 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और यहाँ तक की 400 छात्रों वाले इस कॉलेज की बिल्डिंग के 2 हॉस्टल भी सील कर दिए गए हैं। 300 छात्रों की टेस्काटिंग भी की जा चुकी हैं।
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बंगाल में पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर चिंता जताई और चिट्ठी में कहा कि “अगर टेस्टिंग में कमी की गई तो संक्रमण का सही आकलन नहीं किया जा सकेगा। पिछले कुछ दिनों के अंदर बंगाल सहित कई राज्यों में कोरोना के संक्रमित मरीजो रेट भी बढ़ रही है।” उन्होंने बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव स्वरूप निगम को पत्र लिखकर कहा कि पहले जून 2021 तक एवरेज 67,644 टेस्ट किए जा रहे थे पर अब 22 नवम्बर तक इन्हें घटाकर 38,600 टेस्ट रोजाना कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास से अलग होने की अफवाहों को किया खारिज
इन राज्यों को लिखी चिट्ठी
केरल को लिखे गए पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि राज्य अगस्त में 2.96 लाख कोरोना टेस्ट कर रहा था, जिसे घटाकर अब 56 हजार कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बंगाल के अलावा गोवा, जम्मू और कश्मीर, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम को भी पत्र लिखा है।
एंटीजन टेस्ट की बजाय RT-PCR पर ध्यान दें
भूषण ने पत्र में आगे लिखा कि बंगाल में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 2.1% है। पिछले 4 हफ्तों में यह सबसे ज़्यादा है। कई जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी की रेट बढ़ रही है। इनमें दार्जिलिंग, दक्षिण दिनाजपुर, हावड़ा, पश्चिम 24 परगना, दक्षिण 24-परगना, जलपाईगुड़ी और कोलकाता शामिल हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि एंटीजन टेस्ट की जगह RT-PCR टेस्ट पर ज़्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की तीसरी लहर दिसंबर में आ सकती हैइस बात का दावा बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे की। उन्होंने कहा कि राज्य में तीसरी लहर आएगी तो जरुर, लेकिन वह सेकेंड वेव जैसी नहीं होगी क्योंकि राज्य में वैक्सीनेशन ज़्यादा है इसलिए तीसरी लहर हल्की रहेगी। थर्ड वेव के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की जरूरत नहीं होगी। वहीं, एक्सपर्ट्स का भी दावा है कि पहली वेव सितंबर 2020 में आई थी। दूसरी लहर अप्रैल 2021 में आई थी। अब तीसरी लहर दिसंबर में आने की आशंका है क्योंकि लहर समय-समय पर अपनी निश्चित फ्रीक्वेंसी में आती हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!