आम नागरिकों की सुहूलियत के मद्देनज़र कार्यक्रम में लगने वाले स्टाल, पार्किंग एवं यातायत परिचालन के सम्बन्ध मे बिंदुवार चर्चा कर बनाई गई रणनीति
नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो लाभ उठायें – उपायुक्त
टाटा स्टील एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर आगामी 4 दिसंबर, दिन रविवार को काशी साहू कॉलेज परिसर में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर आज बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकास ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल, स्टाल, पार्किंग, यातायात परिचलन इत्यादि का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण क्रम में उपरोक्त के अलावा अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, SDPO सरायकेला हरविंद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला मृतुन्जय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।
RIP Senior Theater Artist of Jharkhand kuldev Mahto | Mashal News
200 से अधिक डॉक्टर देंगे सेवा
उपायुक्त ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी, वहीं इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से सरायकेला-खरसवां जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप जिले के लिए एक बड़ा अवसर है। उपायुक्त ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं टाटा स्टील की पहल पर जिला के लागों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके, इस उद्येश्य को लेकर इस हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. उक्त कैंप में स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम समस्याओं का निःशुल्क इलाज कर दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम मे विभिन्न बीमारियों के लिए 200 से अधिक डॉक्टर उपस्थित होंगे,
इलाज के लिए तमाम सुविधाएं निःशुल्क
जांच के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए आगे की चिकित्सा की व्यवस्था कराई जाएगी. इस स्वास्थ्य शिविर में कोई व्यक्ति किसी भी बीमारी के इलाज के लिए शामिल हो सकता है. लाभुकों के लिए शिविर में पंजीकरण की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी और रोगियों को इलाज के लिए तमाम सुविधाएं निःशुल्क दी जाएगी. इस स्वास्थ्य शिविर में रोगों के शीघ्र जांच, इलाज की सुविधा और संबंधित जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी. हर तरह की बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!