दि0-29/11/22 को गश्ति दस्त में तैनात स०अ०नि० बिरेन्द्र राय को गुप्त सुचना प्राप्त हुआ की किताडीह रोड, ढोसा कॉर्नर के पास दो युवक के द्वारा ब्राउन सुगर की ब्रिकी की जा रही है। जिसकी सुचना उनके द्वारा पु०नि० सह थाना प्रभारी बागवे एवं उपाधीक्षक, विधी व्यवस्था जमशेदपुर को दिया गया तो उक्त सुचना के सत्यापन हेतु पुलिस उपाधीक्षक, विधि व्यवस्था एवं पु०नि० सह थाना प्रभारी बागवेडा थाना प्राप्त सुचना के अनुसार किताडीह रोड, ढोसा कोर्नर के पास पहुँचे तो दो युवक पुलिस गाडी देखकर भागने लगे,
जिन्हें पुलिस बल के द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया और उनसे उनका नाम-पता पूछा गया तो उनके द्वारा अपना नाम- पता 1.राज कुमार, पिता-गोपाल श्रीवास्तव, वर्तमान पता-किताडीह, नियर पुराना पोस्ट ऑफिस एवं स्थाई पता-सलगाजोडी, फाटक के पास, थाना-परसुडीह एवं 2. वरुण कु० प्रजापति, पिता-ललन प्रजापति, पता-किताडीह, नियर मनसा मंदिर, थाना-परसुडीह, दोनों जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर बताये जिसके उपरांत उनका तालाशी लिया गया तो उनके पास से 14 पुडिया ब्राउन सुगर पाया गया. जिससे अभी सुची बनाकर जप्त किया गया एवं उनसे उक्त ब्राउन सुगर कहाँ से लेकर आये है पूछा गया तो उनके द्वारा कैरेज कॉलोनी, बर्मामाइन्स का रहने वाला अमित सिंह और पोस्तुनगर, बागबेड़ा का रहने वाला रवि कु० दास का नाम बताया गया ।
जिसके उपरांत उक्त दोनों अपराधकर्मी को टाटानगर स्टेशन पार्किंग में होने की सुचना पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है एवं सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में उपस्थान के उपरांत न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।
अभियुक्तों का नाम-पता-
राज कुमार, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता- गोपाल श्रीवास्तव, वर्तमान पता-किताडीह, नियर पुराना पोस्ट ऑफिस, एवं स्थाई पता- गाजोडी, फाटक के पास, थाना-परसुडीह, वरुण कु० प्रजापति, उम्र करीब 26 वर्ष, पे0-ललन प्रजापति, सा०-किताडीह, नियर मनसा मंदिर, थाना-परसुडीह, अमित सिंह, मो0न0-6201141002, पिता-नामालुम, पता-स्टार टॉकीज, कैरेज कॉलोनी, थाना- मर्मामाईन्स और 4 एव कुमार दास मो0न0-8409172433, पिता रामासुर, पता-पोस्तुनगरपता- पोस्तुनगर |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!