बालू महंगा मिलने से कई लोगों ने घरों का बजट बिगड़ गया है. कई घरों का निर्माण कार्य ठप हो गया है और इससे जुड़े धंधे भी चौपट हो गये हैं. हाल यह है कि छड़, सीमेंट, सेनेटरीवेयर सहित अन्य सामग्री की मांग घट गयी है.वहीं बिल्डरों को भी खासी परेशानी हो रही है. कई बिल्डर महंगी बालू लेने के लिए मजबूर हैं. उनका कहना है कि प्रोजेक्ट को पूरी तरह से रोकना मुश्किल है.
समय पर ग्राहकों को फ्लैट नहीं दिया गया, तो झारेरा की ओर से कार्रवाई होगी. जो लोग हिम्मत जुटा कर काम करा रहे हैं, उन्हें महंगी कीमत पर बालू की खरीदारी करनी पड़ रही है. मोंगिया स्टील के निदेशक गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि वर्तमान में छड़ की मांग लगभग 50 प्रतिशत घट गयी है. सामान्य दिनों में हर माह झारखंड में लगभग 10,000 टन कंपनी के छड़ की मांग रहती थी. वर्तमान में यह घट कर आधी हो गयी है. यही हाल सीमेंट का भी है. सीमेंट के कारोबार में लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट आयी है.
सेनेटरीवेयर आइटमों की मांग 30 से 40% घटी
सेनेटरीवेयर आइटमों की मांग भी घट गयी है. श्रीराम इंटरप्राइजेज (डिस्ट्रीब्यूटर) के प्रोपराइटर अजय गोयल ने कहा कि पिछले छह माह से इन उत्पादों की मांग काफी घट गयी है. निजी घरों के साथ-साथ सरकारी प्रोजेक्ट का काम ठप होने से यह स्थिति हुई है. इस कारण सेनेटरीवेयर उत्पादों की मांग 30 से 40 प्रतिशत घट गयी है. जब तक काम में तेजी नहीं आयेगी, तब तक सुधार नहीं होगा.
बालू महंगा होने से कई घरों के काम पर लगा ब्रेक
बालू महंगा होने से कई घरों के काम पर ब्रेक लग गया है. यही हाल मंदिरों का भी है. छोटे से लेकर मध्यम परिवार तक काफी परेशान हैं. कई जगहों पर पिछले चार माह से अधिक समय से आधा-अधूरा काम रुक गया है. जो लोग हिम्मत जुटा कर काम करा रहे हैं, उन्हें ऊंची कीमत पर बालू खरीदना पड़ रहा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!