समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आयोजित डीसीसी मीटिंग के दौरान नाबार्ड द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तैयार किए गए जिला संभाव्यता युक्त ऋण योजना अर्थात पीएलपी का विमोचन सौरभ कुमार सिन्हा, निदेशक डीआरडीए, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया.
पीएलपी द्वारा प्राथमिक क्षेत्र में 6373.64 करोड़ रुपये के ऋण प्रवाह का अनुमान-सिद्धार्थ शंकर (डीडीएम-नाबार्ड)
ज्ञात हो नाबार्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष जिला स्तर पर प्राथमिक क्षेत्र में ऋण प्रवाह का आंकलन पीएलपी के द्वारा किया जाता है, जिसके आधार पर एलडीएम कार्यालय द्वारा सम्बंधित वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक ऋण योजना जारी कर क्षेत्र, उप-क्षेत्र एवं प्रखंडवार जले के लिए ऋण प्रवाह का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है । सिद्धार्थ शंकर, जिला विकास प्रबंधक ने बताया कि 2023-24 के लिए पीएलपी द्वारा प्राथमिक क्षेत्र में 6373.64 करोड़ रुपये के ऋण प्रवाह के अनुमान का आकलन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से फसल उत्पादन, रख-रखाव और विपणन के अंतर्गत रुपए 415 करोड़, कृषि सावधि ऋण रुपए 399 करोड़, कृषि सम्बंधित आधारभूत संरचनाए और अनुषंगी गतिविधियां रुपए 91 करोड़, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्द्योग रुपए 4141 करोड़, शिक्षा ऋण रुपए 349 करोड़, आवास ऋण रुपए 828 करोड़ शामिल हैं।
1st Jharkhand Science Film Festival 2022 in Lohardaga | JSFF | Mashal News
ऋण प्रवाह को बढ़ाए जाने की आवश्यता पर बल
ज्ञात हो वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान जिले में प्राथमिक क्षेत्र के लिए रुपए 4313.53 करोड़ का ऋण प्रवाह हुआ था और जारी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रुपए 5113 करोड़ के ऋण प्रवाह का लक्ष्य निर्धारित है। निदेशक, पूर्वी सिंहभूम ने सितम्बर तिमाही 2022 मे बैंकों द्वारा जिले में क्षेत्र तथा उपक्षेत्र वार उपलब्ध करवाए गए ऋण की प्रगति का जायजा लेते हुए प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत कृषि और कृषि आधारित उप-क्षेत्रों मे किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि उपकरण सावधि ऋण, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड, पशुपालन ऋण इत्यादि के माध्यम से ऋण प्रवाह को बढ़ाए जाने की आवश्यता पर बल दिया।
बैठक के दौरान आरबीआई के पदाधिकारी, जिले के एलडीएम, डीपीओ, डीएओ, डीपीओ, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रतिनिधि समेत विभिन्न बैंकों के जिला संयोजक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!