Ranchi: महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पारी के 49वें ओवर में धमाल मचा दिया. उन्होंने इस ओवर में सात छक्के लगाए थे क्योंकि इस ओवर में एक गेंद नोबॉल भी हो गई थी. ये ओवर शिवा सिंह करा रहे थे. महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में एकदिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ओवर में सात छक्के मारकर लिस्ट ए में नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने इस ओवर में कुल 43 रन बनाए हैं. उनसे पहले ये कारनामा 2018 में फोर्ड ट्रॉफी में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने किया था. उन्होंने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के विलेम लुडिक के ओवर में भी 43 रन बनाए थे.
दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
अपने इस करिश्माई प्रदर्शन की वजह से वो अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ओवर में कम से कम लगातार छह छक्के लगे हैं. उसे पहले ये कारनामा गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हाइटली, हज़रतउल्ला ज़ज़ई, लियो कार्टर, कीरोन पोलार्ड और तिसारा परेरा कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ ने 159 गेंदों पर नाबाद 220 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के भी मारे. उनकी इस दमदार पारी की दमपर ही महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 330 रन बनाए. बाकी के साथियों ने इसमें केवल 96 रनों का योगदान दिया है.
https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1597134087470215168?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1597134087470215168%7Ctwgr%5E0c1cf1f211ba17f8afed4dd3e40c092ac8b5b17a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Findia%2Fbihar-jharkhand%2Franchi%2Fruturaj-gaikwad-hit-seven-sixes-in-one-over-in-vijay-hazare-trophy-match-watch-video-here%2F1461609
Also Read: Realme 10 Pro+ जल्द होगी भारत में लॉन्च, कीमत भी हुई लीक, जानें क्या हैं खासियत?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!