वॉट्सऐप का इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं. वैसे तो इसके फीचर्स को लेकर नए-नए अपडेट आते रहते हैं जिससे यूज़र का एक्सपीरिएंस बढ़ता है, लेकिन अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. साइबरन्यूज़ की एक रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि लगभग 50 करोड़ WhatsApp फोन नंबर एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर सेल के लिए उपलब्ध हैं. इस डेटा में 84 देशों के नंबर शामिल हैं.
सेल के लिए डेटा डालने वाले अकाउंट का दावा है कि इसमें 3.2 करोड़ अमेरिकी यूज़र्स के रिकॉर्ड हैं. साथ ही मिस्र से लगभग 4.5 करोड़ यूज़र्स का डेटा, इटली से 3.5 करोड़, सऊदी अरब से 2.9 करोड़, फ्रांस से 2 करोड़ और तुर्की से 2 करोड़ नंबर शामलि हैं.
डेटा में रूस से एक करोड़ नंबर और 1.1 करोड़े से ज्यादा यूके के नंबर भी हैं. जिस शख्स ने इन सब नंबरों सेल के लिए रखा था, उसने Cybernews को बताया कि वे US डेटासेट को 7,000 डॉलर, यूके के डेटा को 2,500 डॉलर और जर्मनी के डेटा को 2,000 डॉलर में बेच रहे थे.
कैसे चेक करें कि आपका डेटा भी तो नहीं लीक हुआ है?
डराने वाली बात ये है कि कहीं हमारा नंबर भी तो डार्क वेब पर मौजूद नहीं है? Cybernews ये चेक करने का एक तरीका प्रदान करता है कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं.
1)सबसे पहले cybernews.com / personal data leak check/ पर जाएं.
2)यहां सर्च फील्ड में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालें.
3)फिर Check Now पर क्लिक करें.
4)सर्च रिजल्ट से पता चल जाएगा कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं. इसी पेज पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!