सुनने में यह अटपटा लग रहा है मगर यह सच है,जालसाजों ने मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बता कर गर्दनीबाग थाना के क्षेत्र के यारपुर राजपुताना में लगा जीटीएम इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का पूरा टावर ही चुरा लिया। चोरों ने इतने इत्मिनान से यह सब काम किया कि किसी को शक भी नहीं हुआ।
तीन दिनों में खोला टावर और ले गए
टावर खोलने में इन सब को तीन दिन का समय लगा। आराम से टावर खोल कर चोर ले चले गये। बाद में जब कंपनी को इस बात की जानकारी लगी तब वह जमीन मालिक से टावर के बारे में पूछा तो उन्होंने ने बताया कि कुछ लोग आये और अपने आप को कंपनी का आदमी बता कर टावर खोलकर चले गए। कंपनी ने इस बात की सूचना गर्दनीबाग थाना को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है।
निरीक्षण करने पहुंचे तब चला पता
कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार ने बताया कि जीटीएल कंपनी का टावर मनमती देवी, पति स्वर्गीय बद्री नारायण सिंह की जमीन पर लगा हुआ था। यह टावर कुछ वर्षों से बंद था। हाल ही में कंपनी के अधिकारी अपने टावरों का निरीक्षण करने पहुंचे तो पाया कि टावर है ही नहीं। इस बाबत जमीन मालिक से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कुछ लोग आए थे और अपने आप को कंपनी का आदमी बता बोला कि हम लोग टावर खोल कर ले जाएंगे। इसके बाद सभी ने टावर खोल लिया और सारा सामान लेकर चले गए।
कंपनी के अधिकारी ने जमीन मालिक को बताया कि कंपनी की ओर से ऐसा कुछ नहीं हुआ तब पता लगा कि एक गैंग ने करीब 19 लाख कीमत का टावर चुराया है। कंपनी की ओर से गर्दनीबाग थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। टावर की चोरी एक दिनों में नहीं हुई होगी। इस बाबत जमीन मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!