अगर आप कुछ खास तरह की चीजें बालों में लगाएंगे तो बालों को पोषण मिलेगा और ये चमकदार और स्ट्रॉन्ग बन जाएंगे.
नारियल तेल और करी पत्ते का इस्तेमाल
हेयर एक्सपर्टों के मुताबिक अगर आपके बालों की जड़ कमजोर होती जा रहा है तो आप नारियल के तेल में करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले करी पत्तों को सुखा लें. इसके बाद उन सूखे पत्तों को नारियल तेल में डालकर गर्म करें. थोड़ी देर गर्म करने के बाद उस तेल को उतारकर नीचे ठंडा कर लें और फिर उस घोल को बालों की जड़ों में लगाएं. ऐसा करने से आपको बालों की जड़ें मजबूत हो जाती है और हेयर फॉल भी कम होने लगता है.
ALSO READ : जमशेदपुर: बिना स्वेटर के ही पढ़ने जा रहे सरकारी स्कूल के बच्चे, टीचर पैरेंट्स मीट का किया आयाेजन
नारियल तेल में मिला लें एलोवेरा जेल
नारियल तेल में एलोवेरा का इस्तेमाल कर बालों (Hair Care Tips) में लगाना भी काफी फायदेमंद माना जात है. असल में एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, बी और B12 जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. वहीं नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल्स गुण पाए जाते हैं. इन दोनों का मिश्रण मिलाने से बाल मजबूत हो जाते हैं और उनमें खुजली की समस्या भी नहीं रहती. इससे बालों में चमक भी बढ़ती है.
कैस्टर ऑयल का प्रयोग भी फायदेमंद
आप टूटते बालों को रोकने के लिए नारियल तेल में कैस्टर ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कैस्टर ऑयल में फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो जड़ों को मजबूत कर बालों को झड़ने से रोकते हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!