अल्फाबेट छंटनी: बीते कुछ समय से लगभग हर बड़ी कंपनी अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. छंटनी की शुरुआत सबसे पहले Twitter ने की उसके बाद Meta और Amazon जैसी बड़ी कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल हो गयी.
Google की पैरेंट कंपनी Alphabet अपने 10,000 कर्मचारियों को काम से निकाल सकती है. यह कंपनी में काम कर रहे कुल वर्कफाॅर्स का 6 प्रतिशत है. बता दें फिलहाल Alphabet में तकरीबन 1,87,000 कर्मचारी काम करते हैं.
कंपनी अपनी 10,000 कर्मचारियों को उनके परफॉरमेंस के आधार पर छंटनी करने वाली है. इनमें से मुख्य तौर पर वे कर्मचारी शामिल हैं जिनका परफॉरमेंस खराब रहा है. बता दें कंपनी न्यू रैंकिंग और परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट प्लान (New Ranking and Performance Improvement Plan) के तहत 10,000 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. इसके साथ ही मैनेजमेंट टीम में काम कर रहे कर्मचारियों को उनके रैंक करेगा और उसी के अनुसार उन्हें बोनस और स्टॉक भी ग्रांट करेगा.
Also read : iQOO 11 5G की लॉन्च डेट से उठ गया पर्दा, पुरी खबर पढ़े
अगले साल हो सकती है छंटनी
रिपोर्ट्स की अगर माने तो न्यू परफॉरमेंस मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ठीक ढंग से काम नहीं करने वाले हजारों कर्मचारियों को कंपनी से निकालने वाली है. इन सभी कर्मचारियों की छंटनी आने वाले साल की जा सजती है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि मैनेजर्स कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों की रैंकिंग करेगी और उसी रैंकिंग के आधार पर उन्हें बोनस और स्टॉक ग्रांट करेगी. कंपनी अगर चाहे तो इन कर्मचारियों को दिए जाने बोनस और ग्रांट पर रोक लगा सकती है.
आधिकारिक तौर पर नहीं हुई छंटनी की घोषणा
जानकारी के लिए बता दें Google की पैरेंट कंपनी Alphabet ने फिलहाल इस छंटनी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन, कुछ समय पहले ही कंपनी CEO Sundar Pichai ने इस छंटनी को लेकर संकेत दिए थे.
Report-Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!