बजाज पल्सर P150 लॉन्च: बजाज ने लम्बे अरसे के बाद आखिरकार भारत देश में अपनी लेटेस्ट Pulsar P150 को लॉन्च कर दिया है. यह बिलकुल ही नये जेनरेशन की बाइक है और इसमें आपको कई सारी नयी चीजें भी देखने को मिल सकेंगी.
इस बाइक की कीमत भी कंपनी ने काफी आकर्षक रखी है जिस वजह से इसे भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ बनाने में भी काफी आसानी होने वाली है. भारत में यह बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V और हीरो एक्सट्रीम 160R से मुकाबला करने वाली है.
बजाज पल्सर P150 इंजन
इंजन की बात करें तो बजाज पल्सर P150 में कंपनी ने 149.68cc का इंजन दिया है. ये इंजन 8,500 rpm पर 14.5bhp की मैक्स पावर और 6,000 rpm पर 13.5nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को कंपनी ने बिलकुल ही नये तरीके से ट्यून किया है जिस वजह से यह बाइक बेहतर रेव रेंज के साथ 90 प्रतिशत तक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी ने इस इंजन के NVH लेवल्स में भी सुधार किया है. कंपनी ने इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.
बजाज पल्सर P150 खासियत
नयी बजाज पल्सर P150 के सुविधा की अगर बात करें तो इस मोटरसाइकिल में अब आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी मीटर, क्लॉक, फ्यूल इकॉनमी, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB सॉकेट और सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इस बाइक में कंपनी ने 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है. वजन की अगर बात करें तो यह बाइक फुल टैंक पेट्रोल के साथ 140 किलोग्राम की है.
Also read : iQOO 11 5G की लॉन्च डेट से उठ गया पर्दा, पुरी खबर पढ़े
बजाज पल्सर P150 कीमत
बजाज ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,16,755 रुपये और डबल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,19,757 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है. इस बाइक में आपको रेसिंग रेड, कैरिबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक, एबोनी ब्लैक रेड और एबोनी ब्लैक व्हाइट कलर ऑप्शन मिल जाता है.
Report -Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!