समाधान की पहल न करने की स्थिति में संघ द्वारा सघन आन्दोलन-दिनेश यादव
सामाजिक अंकेक्षण संघ, झारखंड इकाई के उपाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में आज मंगलवार 22 नवम्बर को सरायकेला-खरसवां जिला अधिकारी के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया. इस सम्बन्ध में यह चेतावनी भी दी गई कि मांगों पर विचार करते हुए समाधान की पहल न करने की स्थिति में संघ द्वारा आन्दोलन तेज किया जाएगा. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पांच सूत्री मांगों को लेकर यह दिवसीय धरना था.
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
अंकेक्षण कर्मियों को नियमित काम एवं वेतन दिए जाने की मांग
पांच सूत्री मांग पत्र में शामिल मांगों में सभी बिआरपी, विआरपी का दो वर्ष का बकाया भुगतान 15 दिन के अंदर किए आने, सभी कल्याणकारी योजनाओं में सामाजिक अंकेक्षण शुरु किए जाने, सभी अंकेक्षण कर्मियों को नियमित काम एवं वेतन दिए जाने तथा जांच में आई शिकायतों पर ससमय कार्रवाई किए जाने संबंधी मांगें शामिल हैं. संघ की झारखण्ड इकाई के उपाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि इन मांगों पर विचार कर पूरी करने की दिशा में पहल की जाय, अन्यथा संघ द्वारा राज्य स्तर पर धरना कार्यक्रम किया जायेगा.
आज इस दौरानसंघ के जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद महतो, जिला सचिव सोनामनी महतो, कोषाध्यक्ष, अमरनाथ कैबर्त, तनू पडिहारी, किरण महतो एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!