जमशेदपुर क्लोरोकेम प्रा. लिमिटेड ने लगाया अर्धवार्षिक स्वास्थ्य शिविर
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जमशेदपुर क्लोरोकेम प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर मनोज कुमार गुटगुटिया एवं सुमित अग्रवाल ओर से सीआईआई यंग इंडियंस के तत्वावधान में आज रविवार को कैंप को-ऑर्डिनेटर सह अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश सहयोग से अर्धवार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
1st Jharkhand Science Film Festival 2022 in Lohardaga | JSFF | Mashal News
हिमालय ऑप्टिकल द्वारा आंखों की जांच की गयी
मौके पर कंपनी के अमित मैती , मणिलाल , सोमनाथ पाल, संजीव सानयाल उपस्थित थे। इस दौरान 150 लोगों के ब्लड प्रेशर, वजन , (पीएफटी) पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट , मधुमेह ( डायबिटीज) , हिमोग्लोबिन एवं आंखों की जांच की गयी। कैंप को-ऑर्डिनेटर कमलेश ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में भारत के सर्वश्रेष्ठ हिमालय ऑप्टिकल ने सभी की आंखों को ‘परफेक्ट दृष्टि’ प्रदान करने के लिए आंखों की जांच की, जो विश्व स्तर की सेवा और लोगों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है।
मरीजों के रक्त जांच में हेल्थ डायग्नोस्टिक के अमित कुमार शर्मा, सुमन शर्मा, नेहा कुमारी, सचिन कुमार, रोहित कुमार, धर्मवीर कुमार, अविनाश यादव, स्वागतम पार्थ, विशाल ठाकुर, अमन राज इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!