सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना अंतर्गत चांडिल डैम में बुधवार अहले सुबह एक गजराज घूमता फिरता देखा गया. जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
नौका विहार पास गजराज
मंगलवार सुबह तकरीबन 7:30 दलमा अभ्यारण से सटे चांडिल डैम नौका विहार के पास गजराज भ्रमण करते हुए पहुंच गया. जिसे देख लोग भागने लगे. नौका विहार समेत आसपास के क्षेत्र में गजराज घंटों भ्रमण करता रहा. इधर हाथी के पीछे डरे सहमे लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो के खीचते रहे. कुछ देर तक नौका विहार और आसपास के क्षेत्र में रहने के बाद गजराज वापस दलमा अभ्यारण की तरफ लौट आया.
बताया जाता है कि चांडिल डैम से सटे नौका विहार में अक्सर अभ्यारण से भटक कर हाथी यहां पहुंच जाते हैं. हालांकि सुबह के वक्त भीड़भाड़ कम रहने के चलते यहां गजराज ने जानमाल की क्षति नहीं की.
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!