आज दिनांक 15 नवम्बर 2022 दिन मंगलवार को झारखंड स्थापना दिवस पर आजसू पार्टी द्वारा आयोजित भगवान बिरसा मुंडा के जयंती पर गोबिंदपुर स्थित रेलवे हॉल्ट मैदान में स्थापना दिवस सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है इस समारोह के अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो ने किया जबकि संचालन प्रखंड सचिव शंभू श्रवन ने किया वही धन्यवाद मंगल टुडू ने दिया
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की पार्टी में आजसू पार्टी के नीति सिद्धांतो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी महिलाएं माताएं और बहनें के आलवे पार्टी में शामिल हो रहे सभी युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते है.
आज स्थापना दिवस राज्य का ऐतिहासिक दिन है आज अबुआ दिसुम आबुआ राज का नारा दे उलगुलान करने वाले राज्य के अस्मिता और राज्य के सम्प्रभुता बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाले भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्मजयंती पर नमन करते है श्रद्धासुमन अर्पित करते है और उन्हें याद करते हुए उनके संकल्प को आत्मसात कर आगे बढ़ने का कार्य किया है आज इस राज्य में हम सभी जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाते है ,जब राज्य अलग हुआ तो यहाँ के लोग खुशियां मनाने का कार्य करते थे की इस राज्य में लंबे संघर्ष के बाद हमारे बच्चों का उज्ज्वल भविष्य की कल्पना करते है लेकिन वर्तमान सरकार ने शिक्षा के नाम पर धोखा दिया है रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगने का कार्य किया है.
वर्तमान सरकार ने यहा के मजदूरों के साथ भी न्याय नहीं करते है बल्कि उनका भी शोषण करते है महिलाए सुरक्षित नही है , हर दिन अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है और सरकार स्थानीय नीति के नाम पर आम जनता के साथ घृणित राजनीति कर जनता को ठगने का कार्य कर रही है आजसू पार्टी सदैव स्थानीय नीति और नियोजन नीति के को खतियान आधारित नीति लाने की मांग करते है लेकिन राज्य सरकार घोषणाओं की सरकार है बयानवीर सरकार है इनके मंत्री और मुख्यमंत्री के विचारो में भी मतभेद दिखाई देने लगा है आप कभी मुर्गे पालने और कभी बकरी पालने का सुझाव देते है.
सम्मेलन में पार्टी के जिला प्रभारी रवि शंकर मौर्या जी ने कहा की वर्तमान सरकार वादा खिलाफी करने का कार्य किया है वर्तमान सरकार शिक्षा के नाम पर वादा खिलाफी किया है ,स्वास्थ्य के नाम पर वादा खिलाफी किया है,इनके नीति और सिद्धांतो के साथ साथ इनके लक्षणों में ही वादा खिलाफी करने का कार्य करते है इनके गठबंधन ही परिवार बाद से शुरू होता है और ईडी और खनन विभाग पर सिमट जाता है और कहता है को विपक्षी दल हमे सरकार चलाने नही देते है कौन रोकता है आपको अगर आप गलती नही किए हो तो डरते क्यों हो सामना करिए और उनका मुकबाला करिए लेकिन आप मुख्यमंत्री जी कभी पिछड़ों के हक और अधिकारों को छीनने का कार्य किया है तो कभी राज्य के विकास पथ को भी रोकने का कार्य किया है.
सम्मेलन को संबोधित कर रहे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की यदि इस राज्य का वास्तविक विकास करना है तो हमे महिलाओ के साथ साथ सभी धर्म जाति के लोगो को साथ लेकर चलना होगा तभी इस राज्य का विकास संभव होगा, क्योंकि धरती आबा बिरसा मुंडा के विचारों तथा उनके साहस , संघर्ष और बिलदानो को आत्मसात करना होगा यही उनके प्रति अटूट और नेक श्रद्धांजलि होगी ।
पार्टी की सदस्यता लेने वालो में मुख्य रूप से झारखंड आंदोलन कारी अजय दास, बबलू दास के नेतृत्व में दर्जनों युवा साथी ने पार्टी की सदस्यता लिए तो झामुमो नेत्री प्रमिला देवी, संजू शर्मा, ममता देवी, अर्चना सिंह, के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं पार्टी की सदस्यता ली वही शंकर पुर बस्ती से कांग्रेस पार्टी से कुशुम निशा, पार्वती पात्रों,गौरी पात्रों,पारो हेमब्रम ने अपने सैकड़ो महिलाओ संग पार्टी की सदस्यता ली भोला बगान विकास कमिटी से कौशल सिंह,नागेंद्र सिंह,राममूर्त सिंह,मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में पूरी विकास कमिटी ने पार्टी की सदस्यता लिए तो दूसरी तरफ झामुमो नेत्री मधु बस्ती छोटा गोबिंदपुर से लखी गोप,सुकर्मनी गोप,सीमा देवी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं पार्टी की सदस्यता ली , वही संगीता कुमारी, और लक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं पार्टी की सदस्यता ली,
सुंदर हतु कोच्चा तोला से विनिता देवी, पुष्पा सरदार, कल्पना सरदार, सरस्वती गोप के नेतृत्व के सैकड़ों लोगो ने पार्टी की सदस्यता लिए , बड़ा गोबिंदपुर से पंचम गोप, कार्तिक भगत,उमेश प्रमाणिक, महेश्वर गोप, के नेतृत्व में दर्जनों लोग पार्टी की सदस्यता लिए ।
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में मुख्य रूप से उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दीपक अग्रवाल, वनविहारी महतो,संजय मलाकार,संजय सिंह , बुल्लू रानी सिंह सरदार,अप्पू तिवारी, हेमंत पाठक, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मंडल, कृतिवास मंडल, ललित सिंह, मंजीत यादव, अमूल महतो, चंद्रेश्वर पांडेय,नवीन महतो, बबलू करुआ, हैरी एंथोनी,समेत अन्य मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में मृत्युंजय सिंह, सुधीर सिंह, सुजीत सिन्हा,मनोज ठाकुर,बबलू दास,कृष्णा गोप, सूरज कैबरतो, शांति दास,सोनिया हो, संगीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, मंजू राज, उमाशंकर सिंह,समेत अन्य मौजूद रहे ।
Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!