233 बच्चे ऐसे हैं, जिनका वजन जन्म के समय 2.5 किलो ग्राम से कम !
आकांक्षी जिला योजना के अन्तर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला के मासिक प्रतिवेदन अक्टूबर 2022, जिसमें कुल पैदा हुए बच्चों के वजन के विरुद्ध 233 बच्चे ऐसे हैं, जिनका वजन पैदा होने के तुरंत बाद 2.5 किलो ग्राम से कम है। इस संबंध में उपायुक्त विजया जाधव ने समाज कल्याण पदाधिकारी को अपने स्तर से प्रयोजनावार समीक्षा करते हुए उक्त सभी 233 बच्चों का इस माह घर–घर जाकर वजन मापने तथा SAM/MAM होने की स्थिति में अविलम्ब MTC में भर्ती कराने के निर्देश दिये हैं। माता को अतिरिक्त पोषाहार उपलब्ध कराने और उन बच्चों को एक माह के सभी टीके लग गए हों, यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
अल्प कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को सही खान पान एवं देख-रेख़ करने हेतु सलाह
विदित हो कि ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस(VHND) प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार एवं शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया जाता है, जिसमें जन्म से 6 साल तक के बच्चों का वृद्धि निगरानी, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का एएनसी, हीमोग्लोबिन, बीपी का जांच एवं टीकाकरण इत्यादि किया जाता है। पूरक पोषाहार योजना के अंतर्गत 6 वर्ष से 3 साल तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और किशोरियों को स्वास्थ्य और पोषण के संबंध में जागरूक किया जाता है। अल्प कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को सही खान पान एवं देख-रेख़ करने हेतु सलाह दी जाती है ताकि बच्चें सामान्य श्रेणी में आ सकें।
7 th Jharkhand state convention of CITU | Mashal News
अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें कुपोषण उपचार केन्द्र भेजा जाता है
अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें कुपोषण उपचार केन्द्र भेजा जाता है। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी जांच, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, गर्भवती माताओं का पंजीकरण कराना एवं उन्हें फूड पैकेट्स उपलब्ध कराया जाना है। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवम् कन्यादान योजना के लिए भी रजिस्ट्रेशन, किशोरी व बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच एवं आईएफए वितरण भी किया जाता है। जिला उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण के इंडिकेटर में अपेक्षित सुधार लाने हेतु VHND के सतत क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण का निर्देश समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया है।
आधुनिक भारत के जनक है पंडित जवाहरलाल नेहरू- मिथिलेश श्रीवास्तव
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!